डीएनए हिंदी: International Yoga Day यानी कि विश्व योग दिवस इस दिन सभी योग के महत्व की बात करते हैं. बताया जाता है कि किस तरह आप योग की मदद से खुद को सेहतमंद रख सकते हैं लेकिन हम आपको ऐसा कुछ नहीं बताने जा रहे. यह सब आप हमारे दूसरे सेक्शन के आर्टिकल से जान सकते हैं. हम आपको यह बताएंगे कि किस तरह योग नहीं करना है. कैसे करना है इसकी जानकारी से तो इंटरनेट भरा पड़ा है. हम आपको दिखा रहे हैं कि किस तरह नहीं करना है.
आप इस वीडियो को देखेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इससे साफ होता है कि खुद ही गुरु बनने से आपका नुकसान हो सकता है. बेहतर यही होगा कि अगर आप योग करना चाहते हैं तो सही से ट्रेनिंग लें और इसके बाद ही अकेले में ऐसे स्टंट करें.
यह भी पढ़ें: विपक्ष को नहीं मिल पा रहा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? शरद पवार के घर आज फिर होगी बैठक
इस तरह के फनी योग वीडियो यूट्यूब पर बहुत देखे जाते हैं. तो चलिए आज International Yoga Day के मौके पर देखते हैं कुछ मजेदार Yoga Falirue वीडियो.
.
.
.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day: पीएम मोदी बोले-योग जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज