क्या Masoud Pezeshkian की जीत के बाद तख्तापलट को तैयार है Iran? Twitter पर दिखे मिले-जुले रिएक्शन

पुनीत जैन | Updated:Jul 06, 2024, 11:24 PM IST

सईद जलीली को हराकर मसूद पेजेशकियान बने ईरान के नए राष्ट्रपति

Masoud Pezeshkian ईरान के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, चुनाव में करीब 30 मिलियन लोगों ने मतदान किया है, जिसमें से 16.5 मिलियन वोट मसूद को मिले हैं.

Iran Presidential Election 2024: ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद पूरे देश में शोक का माहौल था. उनकी मौत के बाद सवाल उठने लगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. ऐसे में देश में चुनाव की घोषणा की गई थी. चुनाव आयोजित कराने के बाद आज नतीजों की घोषणा हो चुकी है, जिसके मुताबिक मसूद पेजेशकियान (Masoud Pezeshkian) ने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली (Saeed Jalili) को करारी शिकस्त दी है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम रिएक्शन आने लगे हैं.  

जानकारी के मुताबिक, ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव में 30 मिलियन लोगों ने मतदान किया था, जिसमें से 16.3 मिलियन लोगों ने मसूद पेजेशकियान को वोट दिया है. वहीं सईद जलीली को 13.5 मिलियन लोगों का समर्थन मिला. नतीजों के मुताबिक, मसूद ने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हराकर चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है. अब मसूद की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.


यह भी पढ़ेंः Iran में बड़ा उलटफेर, सुधारवादी पेज़ेश्कियान को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत, रूढ़िवादी जलीली के खाते में करारी शिकस्त


केवल 10 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें कुछ सड़कों की तस्वीरें दिखाई गई हैं. इसमें दिखाई गई सभी सड़कों पर सन्नाटा बना हुआ है और सभी खाली दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा पोस्ट में लिखा कि मुल्लाओं ने घोषणा की थी की चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ है लेकिन चुनावी सर्कस का अंत देश के केवल 10 प्रतिशत लोगों की भागीदारी के साथ हुआ है. इतना ही नहीं उसमें ये भी लिखा है कि ये ईरान के लोगों के लिए एक बड़ी जीत है.


यह भी पढ़ेंः UK Election 2024: करारी हार के बाद क्या है Rishi Sunak का भविष्य, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात


Iran में बड़ा उलटफेर
वहीं एक ट्वीट में लिखा है कि ईरान राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों इस बात पर रोशनी डालते हैं कि इस्लामी गणराज्य को अपने नागरिक संस्थानों और राजनीतिक शिक्षा और मीडिया को भ्रष्टाचार के खिलाफ और सुरक्षित करने की आवश्यकता है, जिसने ईरान के क्रांतिकारी इतिहास को प्रदूषित किया है.  

'मसूद पेजेशकियान का राष्ट्रपति बनना बुरी खबर'
इतना ही नहीं एक पोस्ट ने ईरान के राष्ट्रपति चुनाव को खुशखबरी और निराशाजनक खबर बताई है. 


ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी को बहुमत, मजदूर का बेटा बनेगा अगला ब्रिटिश पीएम


Iran की जनता बदलाव के लिए तैयार
वहीं एक पोस्ट में लिखा है कि IRGC एक आतंकवादी शासन है. इस्लामिक रिपब्लिक के लिए हाल ही में चुनाव के मतदान ने बता दिया कि ईरानी लोग हत्यारे मुल्लाओं द्वारा किए गए अत्याचारों से तंग आ चुके हैं और अब इससे निजात पाना चाहते हैं. ईरान के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं और स्वतंत्रता और समृद्धि वाले जीवन की तलाश में हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Iran election 2024 Iran presidential election masoud pezeshkian saeed jalili twitter reactions iran news Iran News in Hindi presidential election