मां के शव से दूध पी रहा था मासूम, इजरायल-हमास जंग से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 14, 2023, 04:37 PM IST

israel hamas war Photos israel hamas war update hindi news today 

Israel-Hamas war: इन दोनों देश के बीच जारी जंग में कई मासूमों की जान चली गई. ऐसे में एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया.

डीएनए हिंदी: Israel Palestine War News: इजरायल और हमास के बीच आठवें दिन भी जंग जारी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने  7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया. इजरायल के हमले में 2269 फलस्तीनी मारे गए, जबकि नौ हजार 814 घायल हो गए. वहीं, दोनों तरफ से हो रहे धमाकों से हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इस हमले ने इजराइल को झंकझोरकर रख दिया है. इस जंग में दोनों ही देशों के कई मासूमों और महिलाओं की मौत हो गई है. ऐसे में इस जंग से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. 

हमास के हमले के बाद से घिरे इलाके पर इजरायल की जवाबी बमबारी में कम से कम 1,400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से आधे महिलाएं और बच्चे हैं. इजरायल के हमले से गाजा में कई इलाके मलबे में तब्दील हो गए हैं. जिसे हटाकर घायलों और मृतकों को निकाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इमारत के हमले को हटाया जा रहा रहा, इस बीच वहां पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई. जिसे देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए. 

ये भी पढ़ें: Punjab News: देश दहलाने की साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को दबोचा

मां के शव से दूध पी रहा था मासूम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद नाम का एक व्यक्ति जब घर लौटा तो उसने देखा कि उसका तीन मंजिला घर मलबे में बदल गया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका एक महीने का भांजा यामीन मलबे में दबा हुआ था, जब उसे देखा गया तो वह अपनी मरी हुई मां के शव से दूध पी रहा था. उन्होंने बताया कि उनके भतीजे को मेनिनजाइटिस हुआ था, उसे एक दिन पहले ही डॉक्टर के पास ले गए थे. उन्होंने कहा कि जब वह पहुंचे तो उनकी बहन की मौत हो चुकी थी लेकिन उनका भतीजा उस मलबे में जिन्दा था. 

ये भी पढ़ें: 'इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार,' हमास के समर्थन में खुलकर आया हिजबुल्‍लाह

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया हमला

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. हमले में इजरायल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजरायली जवाबी हवाई हमलों में गाजा में हजारों लोगों को मारा है. इजरायल ने दावा किया है कि इजरायल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए.  इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है और हमास के लड़ाकों को मार रहा है.

Israel Hamas War israel hamas war news today israel hamas war updates Israel News israel news today