फ्लाइट में कुछ यूं हुआ ISRO चीफ सोमनाथ का स्वागत, वायरल हो गया वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2023, 08:56 AM IST

ISRO Chief

ISRO Chief Viral Video: इंडिगो की एक फ्लाइट में इसरो चीफ एस सोमनाथ के स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) और उसके वैज्ञानिक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसरो के चीफ एस सोमनाथ और अन्य वैज्ञानिकों को देश का हीरो बताया जा रहा है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद पूरी दुनिया इसरो का लोहा मान रही है. इस बीच एक फ्लाइट में बैठे एस सोमनाथ का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया. फ्लाइट की एयर होस्टेस और इंडिगो एयरलाइन्स ने इसरो चीफ का इतना बढ़िया स्वागत किया कि इसका वीडियो वायरल हो गया. इंडिगो की ओर से सोमनाथ और अन्य वैज्ञानिकों को तहेदिल से शुक्रिया कहा गया कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो एयरलाइन्स की एक एयर होस्टेस प्लेन के अंदर अनाउंसमेंट कर रही हैं. वह जैसे ही बताती हैं कि इस फ्लाइट में इसरो चीफ एस सोमनाथ भी मौजूद हैं, चारों तरफ से तालियां बजने लगती हैं. एयर होस्टेस कहती हैं, 'सर, हमें गर्व है कि आप हमारी इस फ्लाइट में आए हैं. हमें और हर भारतीय को आप पर गर्व है कि आपने देश को ऐसा मौका दिया.'

यह भी पढ़ें- LPG के दाम में फिर 157 रुपये की कटौती, जानें अब किस रेट में मिलेगा सिलेंडर

इसरो चीफ के लिए बजीं तालियां
एस सोमनाथ भी अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकार करते हैं. इसके बाद दूसरी एयरहोस्टेस उन्हें चाय/कॉफी सर्व करने लगती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें वंदे मातरम जैसे अन्य देशभक्ति गीत भी लगाए जा रहे हैं. बता दें कि चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद इसरो सूर्य पर भेजे जाने वाले मिशन आदित्य L-1 की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- एक देश एक चुनाव में फायदा या नुकसान? एक ही बार में सब समझिए 

दूसरी तरफ, लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान की चांद पर रिसर्च जारी है और नई-नई जानकारी सामने आ रही है. इस मिशन ने हाल ही में चांद की सतह पर आए भूकंप का पता लगा है. इसके अलावा, मिशन के साथ भेजे गए पेलोड की मदद से चांद का तापमान भी मापा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.