दिल्ली के बजाय जयपुर डायवर्ट हुई फ्लाइट, पायलट बोला, 'मेरी ड्यूटी खत्म, अब नहीं उड़ाऊंगा'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 26, 2023, 07:32 AM IST

Flight news Trending Today Jaipur to delhi 

लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट पायलट के उड़ान भरने से इंकार करने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई.

डीएनए हिंदी: मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट को जयपुर डाइवर्ट करने की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. इस दौरान लंदन से दिल्ली के बजाय जयपुर में लैंड हुई एयर इंडिया के एक पायलट ने अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद उड़ान भरने से मना कर दिया.

एयर इंडिया की फ्लाइट के बाद बहरीन से दिल्ली आने वाली गल्फ एयर की फ्लाइट GF-13, दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-948, गुवाहाटी से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8169 और पुणे से दिल्ली आने वाली फ्लाइट SG-8184 को दिल्ली में उतरने की इजाजत नहीं दी गई. ऐसे में फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इसके साथ बहरीन से दिल्ली आने वाली गल्फ एयर की फ्लाइट GF-13, दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-948, गुवाहाटी से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-8169 और पुणे से दिल्ली आने वाली फ्लाइट SG-8184 को भी जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- अमेरिका और मिस्र के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या रहा हासिल


पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-112 को लंदन से सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचना था. मौसम की वजह से इसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जैसे ही फ्लाइट जयपुर पहुंची तो पायलट ने ड्यूटी खत्म होने की बात कह प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दिया  पायलट ने कहा कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है. वह अब इस फ्लाइट को नहीं उड़ाएगा. पायलट प्लेन से उतर गया.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मिस्र दौरे से क्या हुआ हासिल, इस्लामिक देश पर मेहरबान क्यों है भारत?

सड़क यात्रा से दिल्ली भेजे गए इतनी यात्री

पायलट के उड़ान भरने से इंकार करने पर  यात्रियों को करीब 5 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा. ऐसे में यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. 350 यात्रियों को कई घंटे परेशान रहने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया. विमान को दिल्ली पहुंचाने के लिए दूसरे ग्रुप की व्यवस्था की गई.  बचे हुए यात्रियों को भी प्लेन से ही दिल्ली भेजा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.