बिहार में हुई खतरनाक चेकिंग, बिना हेलमेट वाले को लाठी मारी, धक्का देकर स्कूटर से गिराया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2022, 01:12 PM IST

Jamui Police Viral Video

Jamui Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पुलिसवाले बिना हेलमेट पहने स्कूटर राइडर पर लाठी बरसा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Jamui Viral Video: बिहार में जमुई में वाहन चेकिंग के दौरान एक अजीब सी घटना देखी गई है. सोशल मीडिया पर वाहन चेकिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बिहार पुलिस प्रशासन पर तरह-तरह के सावल उठा रहे हैं. वीडियो तक का है जब जमुई पुलिस की तरफ से चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा था.

वीडियो में नजर आ रहा है कि बिना हेलमेट के स्कूटर चला रहे 2 युवकों को रुकने की कोशिश में पुलिसवाले ने उनपर लाठी बरसा रहे हैं. जब स्कूटर वाले भागने की कोशिश कर रहे थे तभी दूसरे पुलिस वाले ने चलती गाड़ी को धक्का मारकर दोनों को नीचे गिरा देता है. जब कॉन्स्टेबल को ये एहसास होता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है. तो वो सीधे वहां से निकल जाता है. पुलिस की इस कार्रवाई में दोनों युवकों को मामूली चोट आई है.

घायल युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. संतोष सदर अस्पताल से अपने बीमार रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था. 

ये भी पढ़ें - Optical Illusion: 60 सेकेंड में बताएं.. तस्वीर में कहां छिपी है तितली? 99% ने दिया है गलत जवाब

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को पहनाई वरमाला, अचानक स्टेज पर हुआ ये कांड

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना की निंदा कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसवालों ने जिस तरह स्कूटर सवारों को धक्का दिया, इससे उनकी जान पर बन सकती थी.

-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर