'जानू, टमाटर और रसगुल्ला मान जाओ न', रूठे प्रेमी को मनाने का लव लेटर हो रहा वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 01:19 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनोखी प्रेम कहानी.

प्यार में अगर कोई रूठ जाए तो उसे मानाना आसान काम नहीं है. नाराज प्यार को मनाने में सबके पसीने छूट जाते हैं.

डीएनए हिंदी: प्यार में रूठने-मनाने का खेल चलता रहता है. कभी प्रेमी मनाता है कभी प्रेमिका. इन दिनों तो बेचारे लव बर्ड्स को निब्बा-निब्बी का टैग भी दे दिया गया है. वैसे भी सोशल मीडिया के मीम्स एक्सपर्ट कहते हैं कि प्यार में आदमी 'तुल-तुलाना' शुरू कर देता है. सोशल मीडिया पर एक प्रेमिका का लव लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने प्रेमी को मनाने के लिए मनुहार कर रही है. लड़की अपने प्रेमी को मनाने के लिए उसे रसगुल्ला, टमाटर और जानू बुला रही है. 

ऐसा लव लेटर यकीनन आपने कभी नहीं पढ़ा होगा. सोशल मीडिया पर इस लेटर की ऐसे ही नहीं धूम मची है. लड़की लिखती है, 'जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं न तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो.'

एडल्ट वेबसाइट के लिए करती है मॉडलिंग, बेटे पर गिरी गाज, स्कूल से निकाल दिया बाहर

'मेरी जान, टमाटर, कबूतर...रसगुल्ला'

प्रेमिका लिखती है, 'जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू.' 

लड़की समझकर किया प्यार, रचाई शादी लेकिन सुहागरात पर बिगड़ा खेल, दूल्हे का हुआ ये हाल


लव लेटर पर क्या बोली पब्लिक?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लव लेटर पर जमकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं भाई, निब्बा-निब्बी की कहानियां बहुत सुनी हैं लेकिन असली वाले यही हैं. एक यूजर ने लिखा इस कबूतर का दम घुट जाएगा, ऐसे न लिख. एक यूजर ने यह भी लिखा है, 'ये सब क्या देखना पड़ रहा है. भगवान अच्छा हुआ मैं अंधी हूं. वरना कबूतर को टमाटर रसगुल्ला खिला के जान मार देती.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.