Weird Trends: अपनी मौत के लिए जी भरकर शॉपिंग करते हैं लोग, खरीदते हैं मनपसंद कफन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2022, 12:42 PM IST

अंतिम संस्कार में काम आने वाले सामान को खरीदने का यह फेल्टिवल जापान में मनाया जाता है.

डीएनए हिंदी: आपने कभी सोचा है दुनिया में ऐसी भी एक जगह है जहां पर लोग अपनी मौत की तैयारी करते हैं. मौत की तैयारी का मतलब है लोग अपनी मौत के बाद अंतिम संस्कार में काम आने वाले सामान को पहले से ही खरीद लेते हैं. लोग जीते जी तो अपने लिए शॉपिंग करते ही हैं लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां पर लोग अपने मरने के बाद अंतिम संस्कार में काम आने वाले सामान जैसे कि कब्र के लिए जमीन, कपड़े और कफन पहले ही खरीद लेते हैं. इसके लिए एक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जिसे शुकात्सु फेस्टा (Shukatsu Festival) कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: सब्जियों पर टॉयलेट कर देता था सब्जीवाला, वीडियो वायरल होने पर हुई कुटाई

अंतिम संस्कार में काम आने वाले सामान को खरीदने का यह फेल्टिवल जापान में मनाया जाता है. जिंदा रहते कब्र और कफन खरीदने की बात जानकर हर कोई सोच में पड़ जाएगा आखिर ये बात ही हैरान कर देने वाली है. जापान के टोक्यो में हर साल 16 दिसंबर को अंतिम संस्कार मेला लगता है यहां पर लोग अपने अंतिम संस्कार के लिए सामान खरीदने के लिए आते हैं.

लोग फूलों से भरे ताबूत में लेट कर फोटो खिंचवाते हैं और अपने लिए कब्रिस्तान में प्लॉट भी खरीदते हैं. लोग अपने लिए अंतिम संस्कार के कपड़े भी खुद ही चुनते हैं. मौत के बारे में कोई फेस्टिवल मनाना बहुत ही अजीब विचार है लेकिन टोक्यो के शुकात्सु फेस्टिवल में लोगों को मौत की तैयारी करने के बारे में सिखाया जाता है. जापानी भाषा में शुकात्सु का मतलब होता है अपने अंत की तैयारी करना. 

यह भी पढ़ें: 3 दिन के लिए पूरी दुनिया में छा जाएगा अंधेरा, 2022 में देखने को मिलेगा ये मंजर

इस बिजनेस को एंडिंग इंडस्ट्री कहते हैं इसके जरिए लोगों को सिखाया जाता है कि मौत के बाद क्या होता है. भले ही यह मौत और अंतिम संस्कार से जुड़ा फेस्टिवल है लेकिन इसमें सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं और इस फेस्टिवल में युवा भी बुजुर्गों जितनी दिलचस्पी दिखाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.