डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के झांसी (Uttar Pradesh) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. झांसी के टहरौली थानांतर्गत ग्राम भट्टपुरा में रहने वाली शिवानी ने खुद को जला लिया जिसके बाद इलाज के लिए परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के सामने परिवार ने बताया कि शिवानी कहती थी कि उस पर चुड़ैल का साया है और चुड़ैल ने उससे कहा है कि 2 दिन बाद उसे लेकर जाएगी. 2 दिन बाद उसने खुद को आग लगा ली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस और अस्पताल के लोग यह सारी बात सुनकर हैरान हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ससुराल आते ही शिवानी को दिखने लगी थी चुड़ैल
शिवानी की शादी पिछले महीने ही झांसी के नवल किशोर नाम के शख्स से हुई थी. परिवार का कहना है कि ससुराल आने के बाद से वह अजीब हरकतें करने लगी थी. उसने किसी महिला के पीछा करने की बात कही थी. इसके बाद ससुराल के लोग उसे झाड़-फूंक करवाने के लिए लिए एक तांत्रिक के पास भी ले गए थे. परिवार का कहना है कि जिस महिला के होने का दावा शिवानी ने किया था उसकी मौत 3 साल पहले हो चुकी है और वह बार-बार उस महिला से बात करने का दावा करती थी.
यह भी पढ़ें: नाले जैसी बन गई थी हिंडन ने 40 साल बाद दिखाया ऐसा रूप, नोएडा-गाजियाबाद में मचा हाहाकार
परिवार के लोगों का कहना है कि शिवानी ने कहा था कि चुड़ैल ने उससे कहा है कि अब उसके पास सिर्फ 2 दिन बचे हैं. 2 दिन बाद शिवानी ने खुद को आग लगा ली जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गांव वाले इस घटना के बाद से जहां सदमे में हैं और डर का माहौल बना है तो दूसरी ओर पुलिस और डॉक्टर ये सारी बातें सुनकर हैरान हैं. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जरूरी जांच भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने कंझावाला एक्सीडेंट केस में तय किए आरोप, लगाई हत्या की धारा
परिवार के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिवार का कहना है कि शिवानी ने आग लगाने के बाद बताया था कि चुड़ैल उसका पीछा कर रही है और उसने ही आग लगाने के लिए कहा था. परिवार उसे अस्पताल लेकर आया लेकिन बचाया नहीं जा सके. इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत दर्ज कराई जाती है तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.