Holi के जश्न में थाने के अंदर हो गए थे टल्ली, वायरल हुआ वीडियो तो सस्पेंड हुए 5 पुलिसकर्मी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 11, 2023, 06:54 AM IST

Holi Viral Video: झारखंड के गोड्डा का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सभी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

डीएनए हिंदी: झारखंड के गोड्डा जिले में होली के मौके पर थाना परिसर में शराब पीने और डांस करने के आरोप में झारखंड पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. झारखंड पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. घटना के वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की काफी आलोचना की जा रही थी. इन सभी आरोपी पुलिसवालों को लाइन हाजिर होने को भी कहा गया है. ये सभी थाने में ही शराब पीकर टल्ली हो गए थे. 

इस मामले में गोड्डा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में पांचों पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. इसमें कहा गया कि दिनांक 09.03.2023 को गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, उक्त वायरल वीडियो के संबंध में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महागामा से पूछताछ की गई थी. जांच के क्रम में निम्नलिखित अधिकारियों को दोषी पाया गया, जिसके साथ सहमति व्यक्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी को निलंबित कर दिया गया. 

कभी मुलायम सिंह यादव ने सिर पर फेरा था हाथ, भूख से मर गया अतीक अहमद का वफादार

बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने की है. पांचों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. इसमें सहायक उप निरीक्षक बिपिन बिहारी राय, सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं. 

इस मुद्दे पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता विपक्ष बाबू लाल मरांडी ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि पुलिस थाना परिसर में कुछ पुलिसकर्मियों की यह अभद्र और लापरवाह लापरवाह प्रस्तुति. यह रक्षक के रूप में भक्षकों का भयावह चेहरा है. सोरेन सल्तनत के आकस्मिक राजकुमार हेमंत द्वारा झारखंड को वास्तव में पाउडर केग पर रखा गया है. आदिवासी समाज और देश उन्हें जयचंद की तरह याद रखेंगे.

Tina Dabi से लेकर Aishwarya Sheoran तक, ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर

इसके अलावा इस वीडियो को लेकर हेमंत सोरेन सरकार और पुलिस प्रशासन पर सोशल मीडिया में भी काफी हंगाम खड़ा हो गया था, जिसके चलते आनन फानन में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.