Gurugram: बच्ची का किया यौन उत्पीड़न, डस्टबिन का खिलाते थे खाना, पढ़े लिखे कपल ने की घिनौनी हरकत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2023, 12:18 PM IST

गुरुग्राम पुलिस कपल की तलाश में जुटा है. (सांकेतिक तस्वीर)

गुरुग्राम का यह कपल 14 साल की बच्ची के साथ गलत काम करता था. उसे अपने बच्चे की केयरिंग के लिए रखा था लेकिन उसके साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी.

डीएनए हिंदी: गुरुग्राम के एक कपल ने दरिंदगी की इंतहा पार कर दी है. इस कपल के घिनौनी हरकत पर इंसानियत शर्मसार है. यह दंपति एक 14 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा था. लड़की झारखंड की रहने वाली है. उसे इस दंपति ने अपनी बच्ची की देखभाल के लिए रखा था. पुलिस और वन-स्टॉप क्राइसिस सेंटर सखी की एक संयुक्त टीम ने न्यू कॉलोनी से जब इस लड़की का रेसक्यू किया है. पॉश इलाके में हुई इस हरकत के बारे में सुनकर पुलिस भी हैरान है. लड़की ने जो आपबीती बताई है उस पर लोग यकीन तक नहीं कर पा रहे हैं.

पुलिस ने कहा है कि यह कपल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. दोनों दंपति लड़की को प्रताड़ित कर रहे थे. यह कपल बच्ची के साथ मारपीट भी करता था. उसके हाथ-पैर और मुंह पर चोट के गंभीर जख्म पाए गए हैं. रांची की रहने वाली नाबालिग लड़की को दंपति ने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी की देखभाल के लिए पांच महीने पहले एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा था. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दंपति ने उससे काम कराया और उसी बेरहमी से पिटाई भी की. 

जेल में बंद कैदियों को पत्नियां भेज रही थीं न्यूड तस्वीरें, कानून की हुई ऐसी-तैसी, देखते रह गए जेलर

बच्ची के साथ जुल्म करता था कपल, कूड़ेदान का खिलाता था खाना

यह कपल बच्ची को रातभर सोने नहीं देता था. बच्ची को भूखे सोने के लिए मजबूर करता था. सखी केंद्र प्रभारी पिंकी मलिक ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका मुंह पूरी तरह सूज गया था जबकि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक जब उसे खाना नहीं मिलता था तब वह कूड़ेदान में पड़ा बचा हुआ खाना खाती थी. बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

Honey trap: जासूसी के लिए हथियार कैसे बन जाता है 'सेक्स', क्यों राज खोलने पर मजबूर हो जाते हैं लोग?

दंपति के खिलाफ किन धाराओं के तहत होगा एक्शन?

दंपति के खिलाफ IPC की धारा 323, 342 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. किसी को भी गंभीर रूप से जख्मी करने पर धारा 323 के तहत केस चलता है. किसी को गलत तरीके से कैद करने पर धारा 342 के तहत केस चलता है. इस दंपति के खिलाफ न्यू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. दंपति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

jharkhand Minor gurugram police sexual assault