डीएनए हिंदी: झारखंड के धनबाद में एक प्राइवेट जॉयराइडर ग्लाइडर क्रैश हो गया है. ग्लाइडर बिरसा मुंडा पार्क के पास गुरुवार को क्रैश हो गया. पायलट और यात्री इस हादसे में घायल हो गए हैं. यह हादसा बरवाड़ा एयरपोर्ट से शाम करीब 4:50 बजे हुआ है. जैसे ही ग्लाइडर ने उड़ान भरी, क्रैश हो गया. हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.
ग्लाइडर के उड़ान भरने से लेकर क्रैश होने तक का वीडियो वायरल हो रहा है. घर से टकराने के बाद विमान सवार पायलट और यात्री घायल हो गए. दोनों घायलों को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है.
इसे भी पढ़ें- 3 Idiots के सीक्वल का ऐलान, वो भी Virus के बिना? Aamir Khan पर भड़क गए Kareena Kapoor और बोमन ईरानी
कैसे क्रैश हुआ ग्लाइडर?
ग्लाइडर किसी तकनीकी खामी की वजह से खराब हो गया था, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे में घायल यात्री की पहचान पटना निवासी कुश सिंह के तौर पर हुई है. वह अपने मामा से मिलने धनबाद आया है. जॉयराइड ग्लाइडर एजेंसी के अधिकारियों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.