Viral News: ये है टूटे दिलों का अस्पताल, आशिकों की कामयाबी के हिसाब से तय होती है चाय की कीमत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 02:28 PM IST

प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 5 रुपए की चाय, नए प्रेमियों के लिए 10 की चाय और जिन्हें प्यार में सबकुछ मिल चुका है उनके लिए 49 रुपए की चाय है.

डीएनए हिंदी: आपने कई फेमस चायवालों के बारे में सुना होगा. एमबीए चायवाला, मॉडल चायवाली...BA पास चायवाली ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे आप भलीभांति परिचित होंगे. इतना ही नहीं आपने बहुत सारी चायों के भी नाम सुने होंगे जैसे कड़क चाय, मसाला चाय या तंदूरी चाय. ये सब तो आपके लिए नॉर्मल है लेकिन इस बार जिस चाय और चायवाले की कहानी हम आपको बताने वाले हैं वह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. इस चाय वाले का नाम है 'कालू बेवफा चायवाला'. नाम केवल मालिक का अजीब नहीं बल्कि यहां पर मिलने वाली चाय के भी अतरंगी नाम हैं. अकेलापन चाय, पड़ोसन सी मीठी चाय, मन चाहा प्यार पाने के लिए चाय.

कालू बेवफा चायवाले की दुकान मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गोला रोड़ पर हनुमान नगर के पास है. यहां पर चाय पीने वालों की बहुत भीड़ लगी रहती है. दुकान चलाने वाले कालू का असल नाम रामजीत है. दुकान के नाम को लेकर कालू का कहना है कि उन्हें प्यार में दो बार बेवफाई ही मिली. हालांकि जब वह किसी और को बेवफा नहीं बोल सके तो खुद ही बेवफा बन गए. कालू की बेवफा चाय की दुकान पर सबसे सस्ती चाय प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए 5 रुपए की है. नए प्रेमियों के लिए 10 की चाय है जबकि जिन्हें प्यार में सबकुछ मिल चुका है उनके लिए 49 रुपए कीई चाय है.

यह भी पढ़ें: Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन

कालू की दुकान के बाहर लगे चाय के बोर्ड पर 'टूटे दिलों का अस्पताल' लिखा हुआ है. यहां पर न सिर्फ पैसों में बल्कि पत्नी से परेशान लोगों को फ्री में चाय पिलाई जाती है. कालू ने बताया कि उनकी चाय टूटे हुए दिलों की दवा है और उनकी ये दुकान लोगों के टूटे हुए दिलों का अस्पताल है. कालू अपनी चाय की दुकान की वजह से बहुत फेमस हो गए हैं यहां पर बहुत दूर दूर से लोग चाय पीने आते हैं. कई लोग उनकी दुकान पर गाने भी रिकॉर्ड करने के लिए पहुंच रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: आंध्रप्रदेश में पुल के नीचे फंसा हवाई जहाज, जाम हो गई पूरी सड़क

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.