डीएनए हिंदी: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के जरिए वह पूरे भारत का भ्रमण पैदल ही करने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के तमाम आला नेता भी शामिल हो गए हैं. राहुल गांधी कई दिनों से लगातार पैदल यात्रा पर हैं, इस दौरान उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जैमर लगाए हैं. इस वजह से उनके आस-पास चल रहे लोगों को अपने परिजनों से बात करने में परेशानी होती है.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है जिसमें राहुल गांधी तमाम पार्टी के नेताओं के साथ बैठे बातचीत कर रहे हैं. तभी कन्हैया कुमार, राहुल गांधी से कहते हैं, "ये जो जैमर है न उसका बैंड कम होना चाहिए. नहीं तो डिवोस हो जाएगा, ब्रेकअप हो जाएगा. बात नहीं हो पा रही है फोन पर."
ये भी पढ़ें - महिला ने ठुकरा दी करोड़ों की डील, मॉल के लिए नहीं बेचा अपना घर
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें - Funny Video: पैरों से स्कूटी रोकने की कोशिश कर रही थी 'पापा की परी', ऐसा हो गया हाल
इसके जवाब में राहुल गांधी कहते है, "ये जैमर नहीं है, मैंने इनसे कहा कि जैमर नहीं चलाना. प्रॉब्लम क्या है कि 200-300 लोगों हैं वो वीडियो अपलोड करते हैं इससे नेटवर्क पर असर पड़ता है. तो डर है कि नेटवर्क कोलैप्स न कर जाए."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.