Viral: बस में लैपटॉप चलाना पड़ा भारी, कंडक्टर ने आकर मांग लिए पैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 14, 2022, 02:54 PM IST

जब शख्स ने लैपटॉप इस्तेमाल करना शुरू किया तो कंडक्टर उसके पास आकर ऐसी बात की कि वह हैरान रह गया.

डीएनए हिंदी: आपने बहुत बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल किया होगा. अक्सर देखा जाता है कि लोगों को ट्रैवल के दौरान बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. कभी सड़कों पर लगा जाम लोगों को तंग करता है तो कभी किसी और वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला कर्नाटक से सामने आया है जहां एक शख्स के लिए यात्रा के दौरान साथ इसका लैपटॉप उसके लिए समस्या बन गया. इस शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बारे में इसने सोचा भी नहीं होगा. शख्स को अपने लैपटॉप के लिए बस कंडक्टर को अलग से पैसे देने पड़े. 

दरअसल, कर्नाटक में ट्रैवल के दौरान राज्य की सामान नीति की कमियों के कारण इस शख्स को लैपटॉप के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ा. लैपटॉप के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने वाले शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह कर्नाटक परिवहन की बस से यात्रा कर रहा था. वह बस से गडग जिले से हुबली जा रहा था. जब उसने बस में अपना लैपटॉप इस्तेमाल करना शुरू किया तो कंडक्टर उसके पास आकर उससे इसके लिए 10 रुपए का एक्स्ट्रा मांगने लगा. 

यह भी पढ़ें: Fight Video: शादी में बिन बुलाए पहुंचा पड़ोसी तो दुल्हन के बाप ने कर दिया हंगामा

बस कंडक्टर ने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि लैपटॉप के लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगा. सरकारी आदेशों के अनुसार ट्रैवल के दौरान 30 किलो तक सामान को फ्री में ले जाया जा सकता है. कर्नाटक परिवहन की तरफ से जारी हुए सामान की लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के नाम शामिल नहीं है इसलिए शख्स को लैपटॉप के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करना पड़ गया. अक्सर यात्री बस से न उतरने के चक्कर में एक्स्ट्रा चार्ज देने के लिए तैयार हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bihar News: मिड डे मील में निकले कीड़े, प्रिसिंपल बोला - कीड़े में विटामिन होता है चुपचाप खा लो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.