Rufus the Hawk किस पक्षी का नाम है, पिछले 15 साल से किस मिशन पर हैं ये ?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 13, 2022, 10:37 AM IST

अमिताभ बच्चन ने केबीसी में Rufus the Hawk को लेकर सवाल किया था. क्या आप जानते हैं कौनसा है यह पक्षी ?

डीएनए हिंदी: आपने केबीसी में Rufus The Hawk का नाम जरूर सुना होगा. बिग बी ने इसे लेकर एक सवाल किया था. क्या आपने इससे पहले इस पक्षी का नाम सुना था ? अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको इससे मिलवा देते हैं और बताते हैं कि पिछले 15 सालों से यह किस मिशन में लगा हुआ है. Rufus The Hawk नाम का यह बाज बहुत ही खतरनाक टाइप का है और कबूतर इसे देखकर दूर भागते हैं. बस इसी वजह से इसे पिछले 15 सालों से एक खास जिम्मेदारी दी गई है.  

क्या है खास मिशन ?

Rufus The Hawk को विंबलडन टूर्नामेंट में आसमान में निगरानी के लिए तैनात किया जाता है. इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए पुलिस और गार्डस की मदद ली जाती है लेकिन मैच के दौरान कोई पक्षी परेशान न करे इसलिए Rufus को काम पर लगाया जाता है. यह लगातार इस कोर्ट के ऊपर उड़ता रहता है और इसकी वजह से आसपास कोई कबूतर और पक्षी नहीं आते.

यह भी पढ़ें: OMG! कपल ने एकसाथ की खुदकुशी की कोशिश, ओवरवेट पत्नी का फंदा टूटा... पति की मौत

Rufus The Hawk पिछले करीब 15 सालों से इस कोर्ट की निगरानी कर रहा है. यह हर सुबह 5 से 9 बजे तक 42 एकड़ के मैदान की निगरानी करता है. Rufus The Hawk बाज यहां पर लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र भी होता है. यह बाज पिछले कई सालों से ट्विटर पर भी फेमस है. साल 2012 में इसका ट्विटर अकाउंट बनाया गया था जिस पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: कैच छोड़ने पर दिल्ली पुलिस ने ली पाकिस्तानी खिलाड़ियों की 'फिरकी', लोगों ने लिए मजे

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.