मम्मी ने ठंड में नहाने का दिया आदेश तो मासूम बच्चे ने बुली ली पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 06, 2023, 05:59 PM IST

हापुड़ में एक बच्चे ने अपनी ही मां की पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंच गई.

डीएनए हिंदी: बच्चे अपनी मासूमियत के लिए जाने जाते हैं जो कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह घटना वायरल हो जाती है. इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में नहाना लोगों के लिए एक सबसे मुश्किल टास्क होता है. लोग तो पानी के पास जाने से भी कतराते हैं लेकिन एक बच्चे को नहाने को कहा गया तो उसने अपनी ही मां की मुश्किलें बढ़ा दी है़. मां ने जब बच्चे से ठंडे पानी से नहाने को कहा तो बच्चे ने पुलिस को फोन घुमा दिया है. 

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का है. यहां के एक गांव में एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. सभी पुलिस के आने से सन्न रह गए. वहीं पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उनके लिए यह अजीबो गरीब हास्यासपद स्थिति थी. वे यही सोच रहे होंगे कि इस मोमेंट पर अपनी हंसी कैसे रोकी जाए. 

Shocking: जिंदा सांप को हाथ में पकड़कर खीरे की तरह खा गया शख्स, हैरान कर देगा ये VIDEO

अब पुलिस को हंसी रोकने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा, यह भी समझिए. जब पुलिस बच्चे के घर पहुंची और उसको पूरा किस्सा पता चला. बच्‍चे को दरअसल अपनी मां से शिकायत थी क्योंकि उसकी मां ने इतनी ठंड में उसे नहाने के लिए बोल दिया था और वह ठंड में नहाने से डर रहा था.

Harley Davidson पर दूध बेचता है ये लड़का, नेटीजन्स को भा गया दूधवाले का रौब

जानकारी के मुताबिक एक नौ साल के बच्‍चे ने पुलिस से अपनी मां और पापा की शिकायत की थी. बच्चे का कहना था कि पहले माता पिता ने मेरे स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में मुझसे नहाने के लिए कह रहे हैं जिससे वह नाराज हो गया था. इसीलिए उसने पुलिस को फोन लगा दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.