Kili Paul ने पाकिस्तानी वायरल गर्ल Ayesha को दी टक्कर, Mera Dil Ye Pukare गाने पर किया धांसू डांस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 02, 2022, 12:08 PM IST

Kili Paul and his sister Neema recreate Pakistani girl Ayesha’ viral video

Mera Dil Ye Pukare Aaja गाने पर डांस कर दुनियाभर में मशहूर हो गई आयशा के स्टेप को तंजानिया से मशहूर इंफ्लूएंसर Kili Paul और उनकी बहन ने रीक्रिएट किया

डीएनए हिंदी: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आयशा ने लता मंगेशकर के गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' (Mera Dil Ye Pukare Aaja) पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को चौंका दिया था. इस गाने को रीक्रिएट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होड़ मच गई है. इसमें अब तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Kili Paul और उनकी बहन Neema भी शामिल हो गई हैं. दोनों ने आयशा के स्टेप्स को फॉलो करते हुए 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर रील्स तैयार किया है. भाई-बहन की इस जोड़ी का हालिया वीडियो वायरल हो गया है और यूजर्स दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में किली और उनकी बहन नीमा को पारंपरिक कपड़े पहने देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों को 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. उनकी शानदार केमिस्ट्री ने लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया और यूजर्स को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है. 

ये भी पढ़ें - देसी जुगाड़ से लड़के ने बना डाली अनोखी गाड़ी, 10 रुपये के खर्च पर दौड़ेगी 150 किलोमीटर

उन्होंने पूरी तरह से आयशा के डांस स्टेप्स को फॉलो करते हुए वीडियो बनाया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "उस वायरल लड़की की तरह डांस करने की कोशिश की."

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

ये भी पढ़ें - कोरियन यूट्यूबर से मनचलों ने की छेड़छाड़, कैमरे में कैद हुई Kiss करने की घटना

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद और खबर लिखे जाने तक 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स किली और उनकी बहन के डांसिंग स्टेप्स से चकित हैं और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ये ट्रेंड अफ्रीका तक पहुंच गया, बहुत सुंदर!" दूसरे यूजर ने लिखा, "किली मुझे आपके डांस मूव्स बहुत पसंद हैं. नफरत करने वालों को नजरअंदाज करिए और डटकर खड़े रहिए. भारत के लोग आपको बहुत प्यार करते हैं"

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.