Amazon से ऑर्डर किया था सामान, बॉक्स खोला तो निकला जिंदा King Cobra! Video वायरल

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Jun 20, 2024, 12:28 PM IST

King Cobra Viral Video

King Cobra Video: सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. महिला ने ऑनलाइन मंगवाया था कुछ सामान लेकिन निकल आया कोबरा.

घर के राशन से लेकर कपड़े-जूतों तक, आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग ही करते हैं. कोई भी सामान लेना हो घर बैठे एक क्लिक से आप आसानी से इसे मंगा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी इन समान में कुछ ऐसी चीजें निकल आती हैं, जो लोगों के लिए सिरदर्द बन जाती है. हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने Amazon से कुछ सामान ऑर्डर किया था, लेकिन जब उसने डिब्बा खोला तो उसके अंदर से जिंदा कोबरा निकल आया.

वीडियो शेयर कर बेंगलुरु की महिला ने कहा है कि उन्होंने अमेजन से एक गेम कंट्रोलर ऑर्डर किया था. पैकेज डिलीवर होने के बाद जैसे ही उन्होंने उसे खोला तो उसके अंदर से एक जिंदा कोबरा निकला. ये देखकर उसके होश उड़ गए. उसने जब इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर की तो उन्होंने उसका फोन कई घंटे के लिए होल्ड पर डाल दिया और कहा आप इससे खुद निपट लें. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाल्टी के अंदर अमेजन का आधा खुला पैकेज रखा हुआ है. पैकेजिंग टेप में एक सांप फंसा हुआ है. वह सांप पैकेज से बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा है. 

मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने महिला के वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने लिखा है कि 'अमेजन ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद है. हम इस मामले की जांच करेंगे. प्लीज हमें इससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी शेयर कर दें. हमारी टीम अपडेट के साथ आपसे जल्द ही संपर्क करेगी.' 


यह भी पढ़ें:कार बैक करने की Reel बना रही थी महिला, 300 फुट गहरी खाई में कूदी, देखें VIDEO


इस वीडियो ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है.  इस वायरल वीडियो को @Prakash20202021 नाम के अकांउट ने शेयर किया किया है. जिसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर  यूजर्स इस मामले पर अलग-अलग राय भी दे रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'अमेजन में कोबरा का पाया जाना स्वाभाविक है. ऐसे में ये देखकर चौंकिए मत...'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.