टाटा पंच SUV में छिपकर बैठा था King Cobra, देखकर शख्स के उड़े होश, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2023, 03:09 PM IST

King Cobra

King Cobra: इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि टाटा पंच एसयूवी कार से एक शख्स कोबरा को निकाल रहा है.

डीएनए हिंदी: बारिश के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है, क्योंकि बारिश का पानी उनके बिलों में घुस जाता है. जिसकी वजह से सांप छुपने के लिए जगह तलाशते रहते हैं.  फिर चाहे इंसानों का घर मिले या फिर कार वो घुस जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक खतरनाक कोबरा टाटा पंच SUV कार में घुस गया. कार के मालिक ने सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए.

डेली व्लॉग्स UK06 ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि टाटा पंच एसयूवी कार से एक शख्स कोबरा को निकाल रहा है. उसके आसपास काफी लोग खड़े हैं. एक व्यक्ति कार के नीचे से कुछ निकालने का प्रयास कर रहा है. शुरुआत में ऐसा लगा कि यह मरम्मत का काम है, लेकिन जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि कार के नीचे एक सांप फंसा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'क्या है सनातन' अब इस पूर्व मंत्री की फिसली जुबान, जानिए किसने किया स्टालिन के बेटे का विरोध, कौन खड़ा समर्थन में

डरावना है सांप का वीडियो
हालांकि, वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि SUV में कोबरा सांप घुसा कैसे. बताया जा रहा है कि कार को एक पार्क के पास खड़ा किया गया था. शख्स जब अपनी कार लेने आया तो उसे बोनट के पास सांप की पूंछ दिखाई दी. सांप आधे से ज्यादा कार के इंजन में घुसा हुआ था. यह देखकर वह घबरा गया.

.

शख्स ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. फिर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी गई. उसने फिर सांप को कार से निकाला. इस घटना को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस मौसम सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.