Click Here Trend: 'यहां क्लिक करें', जानें क्या है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहा यह पोस्ट

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Mar 31, 2024, 06:40 PM IST

यहां क्लिक करें ट्रेंड

X Click Here Trend: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर तेजी से यहां क्लिक करें ट्रेंड वायरल हो रहा है. X के इस नए ट्रेंड ने यूजर्स के मन में यह सवाल पैदा कर दिया है कि आखिर यह क्या है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें ब्लैक फॉन्ट में 'यहां क्लिक करें' लिखा हुआ है. आपने भी अपनी टाइमलाइन पर 'यहां क्लिक करें' पोस्ट देखा होगा. इस पोस्ट को देखकर लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर ये है क्या और इसका मतलब क्या है? सभी यूजर्स इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. आइये हम बताते हैं.

आपको बता दें कि शनिवार से यहां क्लिक करें वाली पोस्ट एक्स पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के ऊपर काले अक्षरों में 'यहां क्लिक करें' लिखा हुआ है. इसके साथ ही नीचे बाईं ओर एक तीर बना हुआ है और एक छोटा सा 'Alt' लिखा हुआ है. जैसे ही आप Alt पर क्लिक करेंगे आपको एक संदेश दिखाई देगा. अगर आप 'Alt' पर क्लिक नहीं करते हैं तो आपको केवल तस्वीर दिखाई देगी.


ये भी पढ़ें-कौन हैं IAS आर्यका अखौरी, जो भीड़ के बीच मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी से भिड़ गईं, देखें Viral Video


क्या है "यहां क्लिक करें" ट्रेंड
यहां क्लिक करें ट्रेंड एक टेक्स्ट फीचर है जिसे X ने 2016 में पेश किया था. इसकी मदद से कोई भी तस्वीर शेयर करते समय उसके बारे में लिखा जा सकता है. ऑल्ट टेक्स्ट सुविधा से तस्वीर पर 420 अक्षरों तक का संदेश लिखा जा सकता है.

X का कहना है कि इस फीचर की मदद से कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. साथ ही यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो कम देख सकते हैं या बिल्कुल नहीं देख सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार ऑल्ट टेक्स्ट फीचर उन क्षेत्रों में भी उपयोगी साबित होगा जहां इंटरनेट की स्पीड कम है.  

ऐसे करें इस्तेमाल
आपको बता दें कि इसका इस्तेमाल X पर सिर्फ फोटो में किया जा सकता है. वीडियो के साथ यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. जैसे ही आप X पर पोस्ट करने के लिए कोई इमेज अपलोड करेंगे, आपको इमेज में +ALT भी दिखाई देगा. +ALT पर क्लिक करके आप कोई भी मैसेज टाइप करके वहां सेव कर सकते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.