Knowledge News: देश में जिस रस्सी से दी जाती है फांसी, क्या आपको पता है उसका नाम?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 07:42 PM IST

क्या आप जानते हैं, आर्मी की फुल फॉर्म क्या है या 01 लीटर पानी में कितनी बूंद होती हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब

डीएनए हिंदी: UPSC या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए. ये सवाल उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड, जनरल नॉलेज और कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आते रहते हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए सवाल आपके बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन 5 सवालों में से आप कितने जवाब दे पाते हैं.

यह भी पढ़ें- Private Part का साइज चेक करने के चक्कर में मुसीबत में फंसा लड़का, एक्सरे में हुआ खुलासा 

सवाल 1- 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं?
सवाल 2- आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
सवाल 3- किस देश में एक भी रेल की पटरी नहीं है?
सवाल 4- किस जीव की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं?
सवाल 5- भारत में जिस रस्सी से फांसी दी जाती उसका नाम क्या है?

हैं ना एक दम दिमाग घुमाकर रख देने वाले सवाल? घबराइए नहीं, इनका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें- मास्क पहने-पहने चरणामृत पी गए CM Gehlot, लोग बोले- फिल्टर हो गए सारे कीटाणु

जवाब 1- करीब 20 हजार.
जवाब 2- Alert Regular Mobility Young.
जवाब 3- भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया आदि कई ऐसे देश हैं जहां रेलवे लाइन नहीं है.
जवाब 4- बाघ
जवाब 5- मनीला रोप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.