डीएनए हिंदी: UPSC या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रेसेंस ऑफ माइंड को परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. इनमें से कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर किसी का भी सिर चकरा जाए. ये सवाल उम्मीदवारों का प्रेसेंस ऑफ माइंड, जनरल नॉलेज और कॉन्फिडेंस को चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आते रहते हैं जो आपके दिमाग को और तेज करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो नीचे दिए गए सवाल आपके बहुत काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन 6 सवालों में से आप कितने जवाब दे पाते हैं.
सवाल 1- Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं?
सवाल 2- i और j के ऊपर लगे डॉट को क्या कहा जाता है?
सवाल 3- सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
सवाल 4- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
सवाल 5- किस जीव की 5 आंखें होती हैं?
सवाल 6- हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
यह भी पढ़ें- 6 सालों से अपने ही 'भाई' को डेट कर रही थी महिला, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा
हैं ना एक दम दिमाग घुमाकर रख देने वाले सवाल? घबराइए नहीं, इनका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.
जवाब 1- गणक या परिकलक
जवाब 2- Tittle
जवाब 3- धूम्रपान दंडिका
जवाब 4- लॉर्ड मैकाले
जवाब 5- मधुमक्खी
जवाब 6- Confectioner
यह भी पढ़ें- भूल गए पत्नी को बर्थडे विश करना तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, जानिए इन देशों में कैसे-कैसे हैं कानून
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.