डीएनए हिंदी: Bihar News- सोशल मीडिया की दुनिया में कभी कुछ भी वायरल हो जाता है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लाखों कमाने लगते हैं. सोशल मीडिया के जरिये ही कई लोग अपनी प्रतिभा दिखाकर सिनेमाघरों तक पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कोरियन लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फर्राटेदार बिहारी एक्सेंट में बात करता नजर आ रहा है. इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एक कोरियाई लड़के का अपने दोस्त से बिहारी अंदाज वाली हिंदी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदी भाषा के साथ बिहारी लहजे में बात करते लड़के ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया. वायरल हो रहे वीडियो में कोरियन लड़के ने बताया है कि वह तीन साल बाद पटना वापस आया है. इसके साथ पटना को लेकर कई तरह की बात कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- किसी ने छुए पैर तो किसी ने कहा बॉस, विदेश में बोली पीएम मोदी की तूती, जयशंकर ने सुनाया किस्सा
सोशल मीडिया पर कोरियन लड़के का वीडियो वायरल
प्रशांत कुमार नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर की गई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पटना के मरीन ड्राइव पर चले रहे कोरियाई लड़के से उसके भारतीय दोस्त ने पटना को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब कोरियाई लड़के ने हिंदी में दिया और वो भी बिहारी एक्सेंट के साथ. बिहारी लहजे में लड़के ने कहा कि शहर तीन साल में काफी बदल गया. शहर बहुत साफ हो गया है. हाल ही में बना पुल भी एकदम बढ़िया है.
इसे भी पढ़ें- नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट कर रहा विपक्ष, NDA ने सुनाई खरी खोटी, खत्म क्यों नहीं हो रही सियासी रार?
लड़के के लहजे पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
लड़के के वायरल वीडियो पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को कई और इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि लगता है कि इन्हें भी बिहारी पंसद आ गई हैं. कुछ यूज़र्स ने कहा कि वीडियो देखकर लगता है कि जल्द ही ये बिहार में बस जायेगा. एक अन्य यूजर लिखते हैं कि बिहारी एक्सेंट तो ग्लोबल हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.