कोरियन यूट्यूबर से मनचलों ने की छेड़छाड़, कैमरे में कैद हुई Kiss करने की घटना

| Updated: Dec 01, 2022, 11:29 AM IST

Korean YouTuber molested on the streets of Mumbai

मुंबई की सड़क पर एक कोरियन यूट्यूबर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मनचलों को पकड़ लिया है.

डीएनए हिंदी: साउथ कोरिया की एक महिला यूट्यूबर से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के दौरान मुंबई की सड़कों पर छेड़छाड़ की गई है. मंगलवार रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी शख्स ने यूट्यूबर का हाथ पकड़कर उसे परेशान किया. शख्स ने एक कदम आगे बढ़कर महिला को चूमने की भी कोशिश की. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था और यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहा था.

महिला ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया और लिखा, "पिछली रात स्ट्रीम पर एक लड़के ने मुझे परेशान किया. मैंने अपनी पूरी कोशिश की कि स्थिति को न बढ़ाऊं और इसे वहीं छोड़ दूं क्योंकि वह अपने दोस्तों के साथ था."

ये भी पढ़ें - देसी जुगाड़ से लड़के ने बना डाली अनोखी गाड़ी, 10 रुपये के खर्च पर दौड़ेगी 150 किलोमीटर

1 मिनट के लंबे वीडियो में आरोपी को महिला यूट्यूबर का हाथ पकड़कर लिफ्ट देने की पेशकश करते हुए देखा जा सकता है. जबकि महिला असहज रूप से इसका विरोध करती है. महिला ने बैठने से मना किया तो आरोपी ने उसके गले में हाथ डालकर गाल पर किस करने की कोशिश की.

अपनी कई कोशिशों के बाद शख्स नहीं माना तो महिला ने लाइव स्ट्रीम पर को बंद करने के लिए सोचा. हालांकि, आरोपी स्कूटी पर एक अन्य व्यक्ति के साथ उसका पीछा करता है और उसे लिफ्ट देने की पेशकश करता है.

फिर महिला ने उसे यह कहकर चकमा दिया कि उसका घर पास में है और वह खुद चली जाएगी.

ये भी पढ़ें - 500 मजदूरों के खून से सने हैं कतर के स्टेडियम, क्या तभी हो रहा है फीफा वर्ल्ड कप में इतना बवाल?

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत उस महिला के वीडियो का जवाब दिया. महिला ने पुलिस को ये सारी बाते बताई. खार पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोबीन चंद मोहम्मद शेख (19) और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी (20) के रूप में की है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.