डीएनए हिंदी: दुनियाभर में लोग अलग-अलग तरह की चीजें खाते हैं. कई जगहों पर कीड़े-मकोड़ों, पशुओं और पक्षियों के मांस या अन्य अंगों की भी खूब डिमांड होती है. शाकाहार में भी लोग अलग-अलग चीजों को खाने में इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही कुछ जापान की एक लड़की ने किया. एक रेस्तरां में काम करने वाली इस लड़की ने शराब और अन्य ड्रिंक्स में अपना खून मिलाकर लोगों को पिला दिया. मामला सामने आया तो रेस्तरां ने लड़की को नौकरी से निकाल दिया.
यह मामला जापान का है. जापान का मोंदाइजी कॉन कैफे दाकू (प्रॉब्लम चाइल्ड डार्क कैफे) सापोरो में है. यह ऐसा कैफे है जिसमें मूक-बधिरों को नौकरी पर रखा जाता है. यहां लोग खाना खाने और ड्रिंक्स के लिए आते हैं. इस रेस्तरां में ऐसी लड़कियों को भी काम पर रखा गया है जो दिमागी तौर पर थोड़ी कमजोर हैं.
यह भी पढ़ें- देसी गर्ल ने 'कांटा लगा' गाने पर किया ऐसा गजब का डांस, लोगों को याद आ गईं नोरा फतेही
खुद को वैंपायर समझने लगी थी लड़की
यह बेहद खास कॉन्सेप्ट जापान में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि, अब यह कॉन्सेप्ट रेस्तरां पर ही भारी पड़ गया है. खुलासा हुआ है कि यहां काम करने वाली एक लड़की लोगों की ड्रिंक्स में अपना खून मिला रही थी. दरअसल, इस रेस्तरां की थीम के हिसाब से लड़कियों को डरावने कपड़े पहनाए जाते हैं. ऐसे कपड़े पहनने के चलते यह लड़की खुद को वैंपायर समझने लगी थी.
यह भी पढ़ें- पति ने बिल्ली को घर से निकाला, गुस्साई पत्नी ने मांग लिया तलाक
मामला सामने आने के बाद लड़की को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि, इसके लिए भी रेस्तरां की आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि दिमागी रूप से कमजोर लड़कियों को काम पर रखोगे तो यही होगा. वैसे डॉक्टरों का मानना है कि इंसानों का खून पीने से लोगों को बीमारी हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.