डीएनए हिंदी: आपको वो सफाई कर्मी धीरज याद है. वही जिन्होंने करीब दस साल तक अपनी तनख्वाह को हाथ तक नहीं लगाया था. 3 सितंबर को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. वह काफी समय से टीबी से जूझ रहे थे. अब खबर है कि इनकी मौत के बाद जब बैंक अकाउंट की जांच की गई तो उसमें 70 लाख रुपये मिले हैं. धीरज प्रयागराज में एक लेप्रेसी डिपार्टमेंट में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते थे. धीरज के पिता भी सफाई कर्मी थे. उनकी मौत के बाद धीरज को नौकरी मिली थी. हैरान की बात यह है कि ना तो धीरज ना उनके पिता ने कभी अपनी तनख्वाह को हाथ लगाया. वे लोगों से मांगकर अपना गुजारा चलाते थे. इसके अलावा उसकी 80 साल की मां को जो पेंशन से मिलती थी उसी से घर चलाया जाता था.
यह भी पढ़ें: Lulu Mall में फिर पढ़ी गई नमाज, हिजाब वाली महिला का वीडियो वायरल
धीरज के दोस्त ने बताया, उसने कभी अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाला. वह और उसकी मां पेंशन से ही गुजारा कर लेते थे. अगर उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वह अपने दोस्तों से मांग कर काम चला लेता था. उसके अकाउंट में 70 लाख से ज्यादा पैसे हैं. उसने कभी शादी भी नहीं की उसे लगता था कि पत्नी उसके लेकर भाग जाएगी. वह हर साल टैक्स रिटर्न भी फाइल करता था. कुछ महीने पहले कुछ अधिकारी धीरज से बैंक बैलेंस को लेकर पूछताछ करने आए थे लेकिन उसकी बात सुनकर वह संतुष्ट हो गए थे.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! बेटी नहीं कर पाती थी टॉप, मां ने टॉपर बच्चे को जहर देकर मार डाला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.