डीएनए हिंदी: पुदुचेरी के प्रसिद्ध मनकुला विनायक मंदिर की हथिनी लक्ष्मी मंगलवार सुबह सड़क पर घूम रही थी. घूमते-घूमते ही अचानक लक्ष्मी बेहोश हो गई और अपने प्राण त्याग दिए. लक्ष्मी हथनी की मौत से पुदुचेरी के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. इस दुखद खबर के बाद मंदिर के भक्तों की आंखे नम हैं. दूसरे देशों से भी पर्यटक लक्ष्मी को देखने आया करते थे. खास दिनों पर लक्ष्मी पैरों में पाजेब और पगड़ी पहन कर भक्तों को आशीर्वाद देती थी.
सुबह अचानक सड़क पर गिर पड़ी लक्ष्मी को देख आसपास घूम रहे लोग सहम गए. जनता और भक्तों को पता चला है कि लक्ष्मी की मौत हो गई तो भक्त मायूस हो गए और लक्ष्मी को श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे. हथनी लक्ष्मी के पार्थिव शरीर पर मालाएं चढ़ाने लगे. लक्ष्मी की मौत का कारण पोस्टामार्टम के बाद ही पता चलेगा. मौत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लिए था.
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
ऐसा बताया जा रहा है कि लक्ष्मी की मौत दिल का दौरा पड़ने हो सकती है. इस बारे में बताते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायणन ने कहा कि डॉक्टरों का अनुमान है कि लक्ष्मी की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई होगी.
.
ये भी पढ़ें - Viral News: पेट को बना दिया गुल्लक, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के
साल 1997 में 6 साल की उम्र में लक्ष्मी को मंदिर लाया गया था. लक्ष्मी की मौत की वजह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.