लालू यादव ने कई साल पहले ही बताया था क्या है इंडिया और भारत में अंतर, अब वायरल हुआ वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 06, 2023, 12:03 PM IST

Lalu Yadav (File Photo)

Lalu Yadav India vs Bharat: आरजेडी चीफ लालू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि इंडिया और भारत में क्या अंतर है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव अपने चुटीले भाषणों और मजेदार जुमलों के लिए जाने जाते हैं. इधर भारत बनाम इंडिया पर जारी बहस के बीच लालू यादव का एक पुराना बयान वायरल हुआ है. अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव ने कई साल पहले बताया था कि इंडिया और भारत में क्या अंतर है. फिलहाल सत्ता पक्ष के नेता भारत नाम को लेकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि मोदी सरकार उसके गठबंधन से डर रही है इसीलिए INDIA नाम से वह भागना चाहती है.

लालू यादव का एक पुराना टीवी इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लालू यादव दातून करते दिखते हैं. इस पर पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप ब्रश का इस्तेमाल कभी नहीं करते हैं, ऐसे तो दिल्ली में आपको बहुत दिक्कत होती होगी? इस पर लालू ने कहा, 'ब्रश का भी इस्तेमाल करते हैं, दिल्ली में. यहां पटना में दातून ही करते हैं. दिल्ली अब इंडिया हो गया है, ये अभी भारत ही है. भारत में दातून मिलता है.'

यह भी पढ़ें- कोलगेट ट्यूब से बना दी टंकी की टोटी, वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

जारी है इंडिया बनाम भारत की बहस
इस बीच पूरे देश में इंडिया बनाम भारत की जंग छिड़ी हुई है. सरकार की ओर से इस पर औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन जी-20 सम्मेलन के डिनर समारोह के न्योते पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने से यह पूरी बहस शुरू हुई है. कुछ बीजेपी नेताओं ने भी इसका स्वागत इसी तरह किया है जैसे केंद्र सरकार भारतीय संविधान से इंडिया शब्द को ही हटाने जा रही हो.

यह भी पढ़ें- सेल्फी ले रहा श्रद्धालु उफनती मंदाकिनी में गिरा, केदारनाथ पर घंटों फंसी रही जान, देखें Video

INDIA के नाम से गठबंधन बनाने वाली विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि मोदी सरकार इस गठबंधन में डर गई है और इसी वजह से इस तरह की बातें की जा रही हैं. इस बीच सामने आया है कि ब्रिक्स सम्मेलन के एक बुकलेट में भी 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत' लिखा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

lalu yadav India vs bharat debate viral video news