Viral Video: छत से कूदकर आदमी के पीछे दौड़ा तेंदुआ, चलती बाइक को यूं गिराया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 06, 2022, 11:27 AM IST

कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंचकर उत्पाद मचा देते हैं. मैसूर की यह घटना भी इसी तरह की है जहां पर तेंदुए ने लोगों पर हमला कर दिया और फिर...

डीएनए हिंदी:  सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर देते हैं. एक ऐसी ही घटना का वीडियो मैसूर से सामने आया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक खतरनाक तेंदुए को लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. कई बार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंचकर वहां उत्पाद मचा देते हैं. मैसूर की यह घटना भी इसी तरह की है जहां पर तेंदुए ने शुक्रवार 4 नवंबर रिहायशी इलाके में घुसकर तीन लोगों पर हमला कर दिया. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक छत से नीचे कूदता है और फिर सड़क पर पहुंच कर एक बाइक सवार पर हमला कर देता है. बाइक सवार लड़खड़ा जाता है और सड़क पर गिर जाता है. दूसरा शख्स इसकी मदद के लिए आगे आता है तो तेंदुआ उसको भी अपना निशाना बना लेता है. तेंदुए के इस खतरनाक व्यवहार की वजह से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि बाद में फॉरेस्ट ऑफिसर्स ने इस पर काबू पा लिया. 

ये भी पढ़ें- OMG! एक मिनट में बजाई 1,140 तालियां, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

वायरल वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में सुशांत नंदा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह भी लिखा कि इसे देख कर लोग जंगली जैसा व्यवहार करने लगे और फिर तेंदुआ अपनी सुरक्षा करता दिखा. हालांकि सुशांत नंदा की लोगों के वजाय तेंदुए की ज्यादा चिंता करने की बात को जानने के बाद कई यूजर्स हैरान हैं. वायरल वीडियो को 66 हजारे से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें-  Viral Video: Live के दौरान रिपोर्टर का ईयरफोन ले उड़ा तोता, मजेदार वीडियो वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.