Viral Video: गांव में घुसकर तेंदुए ने मचाया आतंक, आते-जाते लोगों पर करता रहा हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 04, 2022, 03:29 PM IST

leopard viral video :  तेंदुए का वायरल वीडियो

Viral Video: तेंदुए ने पहले तो एक आवारा कुत्ते का शिकार करने की कोशिश की और वह कुत्ते पर कूद पड़ा. हालांकि, ग्रामीणों ने इसे तुरंत देखा और घबरा गए.

डीएनए हिंदी: मैसूर के कनक नगर में तेंदुए ने बाइक सवार और कुछ अन्य लोगों पर हमला कर दिया. जिन लोगों पर हमला किया गया, वे स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तेंदुआ मैसूर के कनक नगर में घुस गया और कुछ लोगों पर हमला कर दिया, बाद में उसे वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा. शुक्रवार को तेंदुए गांव में घुसने के साथ ही दहशत फैल गई. तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. तेंदुए ने पहले तो एक आवारा कुत्ते का शिकार करने की कोशिश की और वह कुत्ते पर कूद पड़ा. हालांकि, ग्रामीणों ने इसे तुरंत देखा और घबरा गए. इसकी भनक लगते ही तेंदुआ अचानक एक इमारत के ऊपर से कूद गया. इसके बाद उसने एक बाइक सवार का पीछा किया और उसे नीचे गिरा दिया. 

ये भी पढ़ें - Viral Video: नारियल तोड़ने की ये टेक्नीक है बेजोड़, पहले सीखिए...फिर कहिएगा थैंक्यू

यहां देखें वीडियो

तेंदुए की तरफ से हमला किए गए वन कर्मचारी को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है. बाइक सवार भी घायल हो गया है अस्पताल में भर्ती है. तेंदुए का हमला ऐसे समय में हुआ है जब कर्नाटक के मैसूरु के टी नरसीपुरा के पास एक 21 साल के छात्र को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया.

एक छात्र की मौत के बाद, पुलिस ने मानव-पशु संघर्ष से बचने के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें - कुत्ते ने दिया बकरी के बच्चे को जन्म! नजारा देख हैरत में हैं लोग

वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं. उन्होंने लोगों से देर शाम या सुबह के समय अकेले बाहर जाने से मना किया, क्योंकि उन घंटों में तेंदुए के घूमने की संभावना है.

घटना कथित तौर पर एक पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में हुई. पिछले तीन महीनों में वन विभाग ने कथित तौर पर 14 तेंदुओं का रेस्क्यू किया और जिनमें से दो मांड्या जिले के थे.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.