डीएनए हिंदी: शहरों में हाल के दिनों में तेंदुए की दस्तक बढ़ी है. गांधीनगर, नोएडा के बाद अब अलीगढ़ में भी एक तेंदुए की एंट्री से दहशत फैल गई है. अलीगढ़ के जवां गांव में एक घर में तेंदुआ घुस गया. वन अधिकारियों को उसे बाहर निकालने में 12 घंटे लग गए. खूंखार तेंदुए की एंट्री से ग्रामीण कई घंटे तक दहशत में रहे. शनिवार को वन अधिकारियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला भी किया लेकिन अब वह सुरक्षित है.
अलीगढ़ वन विभाग ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तेंदुए को रेस्क्यू किया. अलीगढ़ के DFO, दिवाकर वशिष्ठ ने कहा, 'हमें सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ प्रेम कुमार नाम के एक शख्स के घर में घुस गया था. अलीगढ़ वन विभाग की बचाव टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. हमें यह भी पता चला कि परिवार के 3 लोग अंदर फंसे हुए थे. सभी सुरक्षित हैं. बचाव अभियान के लिए SOS आगरा की टीमें भी पहुंचीं. इटावा लायन सफारी भी मौके पर पहुंच गई.'
Joshimath Sinking: जोशीमठ में धंसी भारत-चीन सीमा पर जाने वाली सड़क, सेना के लिए बढ़ी मुश्किलें
देखें तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो-
तेंदुए ने किया बच्चे पर अटैक
अलीगढ़ की वन संरक्षक अदिति शर्मा ने कहा, 'तेंदुए की उम्र लगभग 3-3.5 साल है और इसका वजन लगभग 60 किलोग्राम है. वन विभाग की एक टीम और इटावा लायन सफारी और वाइल्डलाइफ एसओएस के डॉक्टरों की 2 टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला बोला था लेकिन उसे मामलू खरोच आई थी. वह अब ठीक है.'
Joshimath sinking: जोशीमठ में धंसने लगी जमीन, गिर रहे मकान, पलायन को मजबूर लोग, 10 पॉइंट्स में जानें शहर का हाल
घर में तेंदुए ने मचाया तांडव
जिस महिला के घर में तेंदुआ घुसा था, उसने कहा, 'तेंदुआ सुबह करीब 9.45 बजे मेरे घर घुसा. किया, मुझ पर हमला करने की कोशिश की. मैं भागकर किचन में छिप गई और लॉक कर लिया. मैं डर गई थी. तेंदुए ने इलेक्ट्रिसिटी, इन्वर्टर और मोटर को नुकसान पहुंचाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.