डीएनए हिंदी: वाइल्डलाइफ से जुड़े हुए कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आपको आए दिन सोशल मीडिया पेज स्क्राल करते हुए शेर, तेंदुआ और चीते के वीडियो दिखाई देते होंगे. कई ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर आप बिल्कुल हैरान रह जाते हैं. इन दोनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखते ही लोग सन्न रह गए.
आपने इससे से पहले ना जाने कितने वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन शायद ही अपने इस तरह का वीडियो देखा होगा. आपने जंगल सफारी करने गए लोगों पर अटैक करते तेंदुआ और शेर के कई वीडियो जरूर देखें होंगे. ऐसे में केवल वीडियो में ही शेर और तेंदुए की दहाड़ और शिकार को देखकर लोग सन्न रह जाते हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं कि चालाकी से शिकार करने के लिए जाने जाने वाले एक तेंदुवा ने कैसे हिरण को अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को छोड़कर भागा बॉयफ्रेंड तो लड़की ने ऑनलाइन ढूंढ़ लिया पिता
तेंदुए ने हिरण को बनाया अपना शिकार
घने जंगलों में जानवर कहीं भी छुपे हो सकते हैं, ऐसे में इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी बचाकर कदम रखते हैं. जिससे उन पर कोई और जानवर हमला न कर दे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है. वीडियो में देखा गया कि एक तेंदुआ पेड़ के ऊपर घात लगाए हुए बैठा है और उसकी निगाह अचानक से एक हिरण पर पड़ती है. जब हिरण घास चर रहा होता है तभी तेंदुआ अचानक से हिरण पर हमला कर देता है.
यह भी पढ़ें: मौत के रास्ते पर ले गया 'गूगल मैप', नदी में कार गिरने से 2 डॉक्टर की मौत
https://twitter.com/animals5s/status/1707713502352171471
हिरण को नहीं दिया बचने का मौका
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ हिरण को बचाने का कोई मौका नहीं देता है. कुछ देर बाद तेंदुआ हिरण को पूरी तरह से खा जाता है. वीडियो को ट्विटर पर @animals5s नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और न जाने कितने लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने कहा कि इससे खतरनाक वीडियो आज तक मैं नहीं देखी थी तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो देखकर समझ में आ गया कि तेंदुआ कितना खतरनाक जानवर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए