डीएनए हिंदी: आपसे अगर सवाल किया जाए कि कुत्ते और तेंदुआ आमने सामने आ जाए तो कौन जीतेगा. जाहिर सी बात है कि इस सवाल के जवाब में आप तेंदुआ का नाम लेंगे लेकिन महाराष्ट्र जिले से आए एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. यहां के एक गांव में घुसे तेंदुए को कुत्ते ने भोंकते हुए खदेड़ दिया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो केवल 54 सेकंड का है. जिसमें दिखाई देता है कि तेंदुआ रात के अंधेरे में चुपचाप एक घर के आंगन में घुसने की कोशिश कर रहा है. घर के बाहर दरवाजे पर कुत्ता सो रहा है, ऐसे में वह कुत्ते का शिकार करना चाहता है. जैसे ही तेंदुआ कुत्ते पर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है, वैसे ही कुत्ता जग जाता है.
इसे भी पढ़ें- मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी, सुरक्षाबलों ने रोका काफिला, प्रियंका गांधी ने किया सवाल- BJP क्यों कर रही ऐसा?
कुत्ते के डर से भाग तेंदुआ
कुत्ता जागने के बाद जोर-जोर से भौंकने लगता है. कुत्ते की आवाज सुनकर तेंदुआ डर जाता है और वह भागने लगता है. कुत्ता तेंदुआ को दौड़ा लेता है और तेंदुआ जंगल की ओर चला जाता है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि तेंदुआ कुत्ते से कैसे डर सकता है.
इसे भी पढ़ें- 'अपराधियों को संरक्षण, खतरे में है संविधान,' योगी सरकार पर भड़के क्यों हैं चंद्रशेखर आजाद?
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
मीडिया एजेंसी ANI नए वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके साथ जानकारी दी गई है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के अहमदाबाद के राहुरी तालुका के ग्रामीण इलाके का है. जहां तेंदुआ कुत्ते से डर कर भाग गया. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया हुआ है. कुछ लोगों ने मजे लेते हुए लिखा कि कुत्ते ने तो गजब ही कर दिया जबकि कुछ यूजर्स कुत्ते पर मींस बनाकर पोस्ट करने लगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.