डीएनए हिंदी: गुजरात के गिर जंगलों में शेरों की अच्छी संख्या है और इन्हें संरक्षित करने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं. हालांकि कभी-की इलाके के जंगली जानवर आसपास के गांवों और कई बार तो सड़कों पर भी दिख जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब शेरों का एक झुंड शिवजी के मंदिर में पहुंच गया. अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. शेरों को अंदर आते देखकर पुजारी ने अंदर से ग्रिल लगा लिया लेकिन थोड़ी देर तक शेरों का झुंड मंदिर में घूमता रहा. इसके बाद एक शावक मंदिर के ग्रिल तक पहुंच गया. पुजारी ने शावक का ध्यान बटाने के लिए देसी अंदाज में हट-हट कहकर भगाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुजारी ने शेरों को सूझबूझ से भगाया
सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में यूजर ने लिखा है कि शेरनी अपने 2 शावकों के साथ मंदिर पहुंच गई थी. तीनों काफी देर तक परिसर में घूमते रहे. पुजारी ने शेरों को आते देखकर पहले ही सारे गेट बंद कर लिए थे, ताकि अंदर न आ सकें. इसके बाद घूमते हुए एक शावक ग्रिल के बिल्कुल पास आ गया. फिर पुजारी ने समझदारी दिखाते हुए हट-हट और दूसरी आवाजें निकालीं ताकि शावक का ध्यान बंट जाए और वह वापस चला जाए.
यह भी पढ़ें: लाल डायरी पर अशोक गहलोत क्यों पीएम मोदी को याद दिला रहे लाल टमाटर?
पुजारी की यह देसी तरकीब वाकई काम आई और शावक वापस झुंड में चले गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और कुछ यूजर्स पुजारी की देसी तरकीब की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक शेर के फ्लाईओवर पर बारिश में टहलने का वीडियो भी सामने आया था. इन दिनों गिर और आसपास के हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है जिस वजह से कई बार जानवर घूमने या फिर रास्ता भटककर आसपास के रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें: सही स्पीड पर गुजरने से इस सड़क से निकलता है संगीत, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
कुछ यूजर्स सुरक्षा की जता रहे चिंता
शेरों और वन्यजीवों के बार-बार इस तरह से रिहायशी इलाके में निकलने की घटना सामने आने पर कुछ यूजर्स सुरक्षा के लिहाज से चिंता जता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रिहायशी इलाकों और सड़कों पर शेरों के टहलने से आम लोगों की सुरक्षा को खतरा है. साथ ही, खुद संरक्षित जीवों के साथ दुर्घटना की घटनाएं हो सकती हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को इनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए, ताकि वन्यजीव निश्चित क्षेत्र से बाहर न निकल पाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.