Viral Video: 3,000 किलो के दरियाई घोड़े पर टूट पड़ा शेरों का झुंड, सोच नहीं पाएंगे कि जीता कौन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 03:09 PM IST

कुछ शिकारी शेर दरियाई घोड़े पर घात लगाए बैठे थे. इतने में वहां दो गड़ियों की एंट्री होती है और जान बचाते हुए वे गाड़ी बैक कर निकल जाते हैं.

डीएनए हिंदी: जंगल का राजा शेर जब शिकार पर निकलता है तो बड़े से बड़े जानवर इसके सामने पस्त हो जाते हैं. शेर के शिकार के बहुत से वीडियो आपने भी देखे होंगे जिनमें इनके खतरनाक और अक्रामक रूप को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर शिकारी शेरों के झुंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बहुत सारे शेर मिलकर एक दरियाई घोड़े को अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. शेरों और दरियाई घोड़े के बीच बहुत देर तक मुकाबला चलता रहता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शेरों और दरियाई घोड़े में चल रही इस जंग में इंसान बीच में आ जाते हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका में स्थित क्रूगर नेशनल पार्क का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दरियाई घोड़े को कुछ शिकारी शेरों ने घेर रखा है. जब शेर इस पर हमला कर रहे थे तभी यहां पर पार्क में घूमने आए लोग भी यहां पहुंच जाते हैं. दरियाई घोड़ा इनकी कार पर चढ़ने की कोशिश करता है. हालांकि आस-पास मौजूद सभी लोग अपनी कार को लेकर इनसे दूर हो जाते हैं. वीडियो में आस-पास करीब 4 से 5 गाड़ियां दिख रही हैं. थोड़ी देर बाद दरियाई घोड़ा इन शेरों से बचने के लिए पेड़ों और झाड़ियों के बीच चला जाता है लेकिन शेर भी इसके पीछे पीछे जाने लगते हैं. 

.

यह भी पढ़ें: Success Story: कभी होटल में वेटर थे योगेश, केले के चिप्स ने बदली किस्मत और बना दिया बिजनेसमैन

वायरल वीडियो को कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो कई साल पुराना है लेकिन फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शेरों के झुंड के लिए ये शिकार बहुत ही बढ़िया था. दरियाई घोड़ो का नॉर्मल वजन 3 हजार किलो के लगभग होता है. बचाव की कोशिश में दरियाई घोड़ा कामयाब नहीं हो पाया और पूरे झुंड की भूख मिटाने के काम आया.  

यह भी पढ़ें: Viral Video: आंध्रप्रदेश में पुल के नीचे फंसा हवाई जहाज, जाम हो गई पूरी सड़क

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.