डीएनए हिंदी: डिजिटल होती दुनिया में धोखाधड़ी के नए-नए तरीके हर दिन सामने आते हैं. कोई फोन करके स्कीम बताता है तो कोई मैसेज भेजकर लॉटरी जिताने का वादा करता है. अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. एक महिला को कूरियर देने के नाम पर एक शख्स ने महिला से 18 हजार रुपये ठग लिए. बताया गया है कि उसने कूरियर रिसीव करने से पहले महिला से सिर्फ़ 6 रुपये मांगे. महिला ने 6 रुपये की पेमेंट करने के लिए एक लिंक पर क्लिक किया और उनके खाते से 18 हजार से ज़्यादा रुपये कट गए.
लखनऊ की नाका हिंडोला पुलिस ने बताया कि गणेशगंज के खुर्शेदबाग गेट की महिला अदिति पटेल को एक जालसाज का फोन आया. उसने खुद को कूरियर सेवा देने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया और महिला से छह रुपये देने के लिए कहा. उसने महिला को बताया कि पार्सल पर लिखा उनका पता गलत था. यही 6 रुपये लेने के लिए उसने महिला को एक लिंक भेजा जिससे वह पेमेंट कर सकें.
यह भी पढ़ें- सेक्स टॉय की तरह कर रहा था बम का इस्तेमाल, फंस गया और अस्पताल पहुंचा तो भाग खड़े हुए डॉक्टर
'6 रुपये का पेमेंट किया और कट गए 18 हजार'
महिला ने बताया कहा, 'जब मैंने पेमेंट किया तो मेरे बैंक खाते से 18,001 रुपये और 800 रुपये कट गए.' नाका के एसएचओ बृजेश द्विवेदी ने कहा कि धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह मामला एक नाइजीरियाई गिरोह की करतूत हो सकता है, जो इसी पैटर्न पर काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 49 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गया बिहार का ये लाल, अकाउंट में पैसे देख खुशी से झूम उठा
ठगी करने वाले लोगों ने महिला को बताया था कि उनके पार्सल पर पता गलत लिखा गया है. यही पता ठीक करने के लिए सिर्फ़ 6 रुपये का पेमेंट करना होगा. महिला को भी लगा कि सिर्फ़ 6 रुपये की बात है. जैसे ही उन्होंने 6 रुपये देने के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक किया उनके खाते सै पेसे गायब हो गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.