मेरे बप्पा को मत ले जाओ...बच्ची ने रोते-रोते की मां से फरियाद, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 09, 2022, 08:22 PM IST

दिल छू लेने वाला यह वीडियो पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

डीएनए हिंदी: आज अनंत चतुर्दशी है. आज ही के दिन गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बप्पा के विसर्जन से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ दिल खुश कर देने वाले तो कुछ को देखने के बाद लोग खुद को भावुक होने से रोक नहीं पा रहे हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

वायरल वीडियो में आपको एक छोटी बच्ची नजर आएगी जो गणपति बप्पा की मूर्ति को गले लाकर बैठी है. बच्ची के परिवार वाले लगातार उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन मासूम बप्पा को न ले जाने की जिद पर अड़ी हुई है. इतना ही नहीं, जैसे ही घर वाले बच्ची से बप्पा के जाने की बात करते, वह रोते हुए मूर्ति को और कसकर पड़ लेती. इस बीच एक समय तो ऐसा भी आता है जब मासूम बप्पा की गोद में बैठकर उन्हें कसकर पकड़ लेती है ताकि कोई उन्हें ले जाने से रोका जा सके.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें-पालतू कुत्ते ने काट खाया Zomato डिलीवरी ब्वॉय का प्राइवेट पार्ट, वीडियो देख सहम उठेगा दिल  

आप देख सकते हैं बच्ची कैसे रोते-रोते बप्पा को ना ले जाने की गुजारिश कर रही है. दिल छू लेने वाला यह वीडियो पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बच्ची का दिल छू लेने वाला वीडियो… मेरे गणपति बप्पा को मत ले जाओ.'

वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा तो इसी बात से लागाया जा सकता है कि कुछ ही घंटों में इसे सैकड़ों बार देखा जा चुका है. साथ ही सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अरनव नाम के यूजर ने लिखा, 'दिल भर आया.' ज्योती नाम की यूजर ने लिखा, 'बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ.'

यह भी पढ़ें- थारा फूफा अभी जिंदा है... दूल्हा बनकर गाजे-बाजे के साथ पेंशन लेने पहुंचा 102 साल का बुजुर्ग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral video Hindi News Trending Video ganpati Visarjan ganesh visarjan 2022