OMG! महाराष्ट्र की मुर्गी ने दिया देश का सबसे बड़ा अंडा, दूर-दूर से देखने आ रहे हैं लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2022, 11:37 AM IST

यह अंडा महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे गांव के पोल्ट्री फार्म की एक मुर्गी ने दिया है. अंडा देने वाली मुर्गी Hy-Line W-80 ब्रीड की है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की पोल्ट्री फार्म की मुर्गी का एक अंडा इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है. लोग इस अंडे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं और इसके साथ फोटो और सेल्फी भी ले रहे हैं. जब आपको इस अंडे की खासियत के बारे में पता चलेगा तो आप भी इस अंडे को देखना चाहेंगे. अब हम आपको सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने इस अंडे के फंडे के बारे में बताते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस अंडे ने भारत के सबसे बड़े अंडे का रिकार्ड तोड़ा है. इस अंडे का वजन 210 ग्राम है. 

यह सबसे बड़े और वजनदार अंडा महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे गांव के पोल्ट्री फार्म की एक मुर्गी ने दिया है. अंडा देने वाली मुर्गी Hy-Line W-80 ब्रीड की है. विशेषज्ञों का दावा है कि इस अंडे में तीन से चार जर्दी हो सकती है. इस अंडे को सबसे पहले रविवार, 16 अक्टूबर को पोल्ट्री फार्म के मालिक दिलीप चव्हान ने देखा था. दिलीप ने बताया कि वह 40 साल से मुर्गी पालन कर रहे हैं लेकिन इससें पहले उन्होंने कभी भी इस तरह का अंडा नहीं देखा. रविवार को इस अंडे का वजन 200 ग्राम था और सोमवार को वजन करने पर इस अंडे का वजन 210 ग्राम हो गया था.

यह भी पढ़ें: Viral CCTV Footage: पुलिस की बंदूक से अचानक चली गोली, घायल हुआ दुकानदार

अब तक देश में मुर्गी के सबसे बड़े अंडे का रिकार्ड पंजाब की एक मुर्गी के नाम पर था. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार मुर्गी के इस सबसे भारी अंडे का वजन 162 ग्राम था. दुनिया में सबसे भारी अंडे का रिकॉर्ड अमेरिका की मुर्गी के नाम दर्ज है. इस अंडे का वजन 454 ग्राम था इसके अंदर दोहरी जर्दी थी.

यह भी पढ़ें: इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.