Maharashtra: स्कूल बस में सवार थे स्टूडेंट, बैक करते वक्त पलटी, दिल दहला देगा वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 26, 2022, 11:42 PM IST

हादसे का वीडियो सीसीटी में कैद.

Maharashtra School bus overturned: हादसे के वक्त बस में करीब 18 बच्चे सवार थे. कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस रिवर्स करते वक्त हादसे का शिकार हो गई. बस अंबरनाथ मोहल्ले में एक छात्र को ड्रॉप करने पहुंची थी. छात्र को छोड़ने के बाद जैसे ही ड्राइवर ने रिवर्स गियर लगाकर बस बैक करनी चाही तभी बस पलट गई.

हादसे के वक्त बस में करीब 18 बच्चे सवार थे. कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. यह हादसा सोमवार सुबह करीब 7 बजे हुआ है. हादसे का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. संयोग से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया है.

600 फोन कॉल और 80 ईमेल...वत्सल को यूं मिली वर्ल्ड बैंक की नौकरी

देखें वायरल वीडियो

परिवार पालने के लिए चाय बेचने लगी मॉडल, कोविड के बाद बर्बाद हुआ करियर

कब हुआ हादसा?


अंबरनाथ के रोटरी स्कूल से बच्चों को ले जा रही एक प्राइवेट मिनीबस ग्रीन सिटी कॉम्प्लेक्स पहुंची थी. जब ड्राइवर ने बिल्डिंग के सामने बस को बैक करने की कोशिश की तभी बस पलट गई. बस किसी वजह से अनियंत्रित हुई और पलट गई.

Viral: शादी में खाने से पहले दिखाना पड़ा आधार कार्ड, उत्तर प्रदेश में मायूस हुए बाराती !

जैसे ही बस हादसे का शिकार हुई लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. लोगों ने बसों में फंसे बच्चों की बाहर निकलने में मदद की. एक सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.