150 लोगों का गांव, स्कूल में फिर भी बस एक स्टूडेंट, जानिए क्या है यह दिलचस्प मामला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 23, 2023, 08:49 PM IST

स्कूल के शिक्षक ने बताया है कि वे सभी विषय पढ़ाने के साथ ही स्कूल में राष्ट्रगान भी खुद ही गाते हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के गणेशपुर गांव में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक किशोर मानकर ने बताया है कि स्कूल में पिछले दो वर्षों में केवल एक छात्र है. महाराष्ट्र के वाशिम जिले से 22 किलोमीटर दूर स्थित मानकर ने आगे बताया कि गणेशपुर की आबादी महज 150 है.

किशोर मानकर ने कहा कि वह पिछले दो साल से इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया है कि वो स्कूल में एकमात्र शिक्षक हूं. स्कूल शिक्षक किशोर मानकर ने कहा कि वो दो साल से हर दिन अपनी बाइक पर सिर्फ एक छात्र को पढ़ाने के लिए दिखा रहे हैं. मानकर ने कहा है कि पिछले दो सालों से स्कूल में केवल एक शिक्षक है और वह अकेले पढ़ा रहे हैं. 

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की हुई शादी, सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़, नहीं रोक पाएंगे ठहाके

स्कूल के शिक्षक ने बताया है कि वे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल में रहते हैं. उन्होंने बताया है कि वे राष्ट्रगान गाने सहित सभी नियमों और विनियमों का पालन करता हैं. उन्होंने बताया है कि वे स्कूल के एक लौते छात्र को सभी विषय पढ़ाते हैं. छात्र को दोपहर में भोजन सहित सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं  दी जाती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.