साबुन की जगह खतरनाक सांपों से नहाता दिखा शख्स, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2023, 04:56 PM IST

Snake Video Viral

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखकर लोगों ने चिंता जताई है. आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या कुछ है...

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियो आपको खूब देखने को मिले होंगे. कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग खतरनाक सांप को अपने हाथ में आसानी से पकड़े नजर आते हैं. उन्हें इस बात का डर नहीं होता है कि अगर सांप ने डस लिया तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बाथरूम में खतरनाक सांप ले जाकर नहा रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

कुछ लोग तो सांप से इतना डरते हैं कि उनकी फोटो भी देखने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक सांपों के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं. उन्हें इस बात की फिक्र बिल्कुल भी नहीं होती है कि थोड़ी सी भी गड़बड़ होने पर उनकी जान जा सकती है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति साबुन की जगह सांप से अपने शरीर को साफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Naseem Shah जैसा भारत के पास भी हैं मैच पलटने वाले स्टार, आखिरी ओवर तक नहीं मानते हार

खतरनाक सांपों के साथ बाथरुम में दिखा शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नहा रहा है और उसके गर्दन पर दो सांप लिपटे हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बाथरूम में कहीं और जगह पर खतरनाक सांप बैठे हुए हैं. शख्स साबुन की जगह इन सांपों से अपनी शरीर की सफाई कर रहा है. उसे इस बात का डर बिल्कुल भी नहीं है कि अगर एक भी सांप ने उसे पर अटैक कर दिया तो क्या होगा?

यह भी पढ़ें: अमरमणि की रिहाई पर रोक लगाने से SC ने किया इनकार, पढ़ें वजह  

वायरल वीडियो देख लोगों ने कही ऐसी बात

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करना बिल्कुल ठीक नहीं है तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह ऐसे सांप हैं. जो काटते नहीं हैं. एक यूजर ने पूछा कि इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले कैमरामैन को सलामी देनी होगी, जो बिना डर के अपना काम कर रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.