डीएनए हिंदी: आपने कई बार सुना होगा कि अगर किसी व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो तो वह कुछ भी कर जाता हैं. सोशल मीडिया पर आपको कई तरह की कहानी सुनाई और दिखाई देती होंगी. जिसे पढ़कर आप दंग रह जाते हैं. एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जो लोगों को हैरान कर रही है. यूपी के हरदोई जिले के एक व्यक्ति ने जमीन के नीचे एक महल बनाया है. आइए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है...
हरदोई जिले में जमीन के नीचे दो मंजिला इमारत बनाने वाले व्यक्ति की कला की जमकर तारीफ हो रही है. इसे बनाने में कलाकार को लगभग 10 साल का समय लगा. आश्चर्यजनक बात तो यह है कि व्यक्ति द्वारा दावा किया गया कि उसने खुरपी की मदद से इसे अपने हाथों से बनाया है. इतना ही नहीं बल्कि मकान को बनाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस मकान में एक मस्जिद भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को दें ये तोहफा, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी
घर में बनाए इतने कमरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घर बनाने वाले का नाम इरफान है, जिसे लोग फकीर पप्पू बाबा के नाम से जानते हैं. बताया जा रहा है कि पप्पू बाबा ने एक खूबसूरत घर बनाने का सपना देखा था लेकिन, पिता की मौत के बाद सब कुछ खत्म हो गया. उन्होंने हार नहीं मानी, कुछ दिन बाद ही घर बनाना शुरु कर दिया. उन्होंने इस अंडरग्राउंड महल का निर्माण वर्ष 2011 में शुरू किया था. इस घर के अंदर उन्होंने 11 कमरे, सीढ़ियां, एक गैलरी और एक ड्राइंग रूम बनाया है.
घर देखने के लिए लगता है लोगों का तांता
इरफान की कलाकारी देख हर कोई हैरान है. इनका घर देखने के लिए काफी दूर से आते हैं. इस गुफा के अंदर बने महल में जाने पर आपको वहां पुराने समय की नक्काशी भी देखने को मिलेगी. जिसे इरफान ने खुरपे की मदद से अपने हाथों से ही तराश कर बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि इरफ़ान राजनीति में जाने का प्रयास कर चुके हैं. जब वह वहां सफल नहीं हुए थे तो उन्होंने कुछ और करने के ठान ली.
ये भी पढ़ें: संतान को घर से बेदखल करने के बाद भी मां-बाप को देना होगा पैतृक संपत्ति में से हिस्सा, पढ़ें ये नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.