डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपने ऐसी बहुत सी वीडियो देखी होंगी जो आपको प्रेरित करती हैं. इंटरनेट पर ऐसे किस्सों और कहानियों की कोई कमी नहीं है. हमें रोज प्रेरित करने वाली कई कहानियां मिल ही जाती हैं जिन्हें देख कर सब यही सोचते हैं कि इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है?
मध्यप्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा. वीडियो में एक शख्स अपने छोटे से बच्चे को लेकर साइकिल रिक्शा चला रहा है. व्यक्ति के एक हाथ से बच्चे को पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से वह रिक्शे का हैंडल संभाल रहा है. रिक्शा चलाने वाले इस व्यक्ति का नाम राजेश है. राजेश 10 साल पहले अपने परिवार के साथ बिहार से जबलपुर आए थे. राजेश की पत्नी किसी युवक के साथ भाग गई जिसके बाद राजेश अपने बच्चों के लिए माता और पिता दोनों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राजेश के दो बच्चे हैं एक लड़की और एक लड़का. वह 5 साल की अपनी बेटी को बस स्टॉप पर छोड़ते हैं और छोटे बच्चे के साथ दिन भर काम करते हैं ताकि वह दो वक्त की रोटी कमाकर बच्चों का पालन पोषण कर सकें.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चालाक निकला प्रेमी, लड़की से हुई खटपट तो चोर बनकर झपटा आईफोन
वीडियो को अनुराग द्वारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसे अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. अनुराग ने कैप्शन में लिखा, देश में गरीब कल्याण के तमाम दावों को झुठलाती तस्वीर जबलपुर से, राजेश 5 साल की बिटिया को बस स्टॉप पर छोड़ते हैं और दूध पीते बच्चे को हाथ में लेकर साइकिल रिक्शा चलाते हैं जिससे रोटी का जुगाड कर सकें.
यह भी पढ़ें: Video: 30 मिनट में खाए 21 प्लेट छोटे कुल्चे, जीती डेढ़ लाख की बुलेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.