Viral: माता-पिता को कंधे पर उठाकर करा रहे कांवड़ यात्रा, लोगों को याद आए श्रवण कुमार

| Updated: Jul 21, 2022, 08:52 PM IST

इस शख्स को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, बरसात का मौसम और चिपचिपी गर्मी में इस तरह की यात्रा इस शख्स के लिए कितनी बड़ी चुनौती है.

डीएनए हिंदी: आपने श्रवण कुमार के बारे में तो सुना ही होगा. वही जो अपने माता-पिता को कंधों पर उठाकर तीर्थ करवाने के लिए निकला था. अब ऐसे ही एक कलयुग के श्रवण कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स कांवड़ यात्रा के दौरान अपने माता-पिता को अपने कंधों पर लेकर जा रहा है. इस 'श्रवण कुमार' का वीडियो आईपीएस अशोक कुमार ने शेयर किया. इसे अब तक दस हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स ने एक तराजू जैसा बनवाया और उसकी एक तरफ मां और दूसरी तरफ पिता को बैठाया हुआ है. दोनों माता-पिता काफी बुजुर्ग हैं. उनकी हालत से ही लग रहा है कि वे चलने में असमर्थ हैं. तीर्थ करने की उनकी इच्छा को बेटे ने इस तरह पूरा किया कि लोग अब उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें: Video: उफनती नदी के ऊपर बने पुल पर आराम से सोता दिखा शख्स, लोग बोले - खतरों का खिलाड़ी

आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला..लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है..मेरा नमन! 

कुछ लोग तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं तो कुछ दूसरे विचारों के हैं. कैलाश नाम के एक शख्स ने लिखा, दृश्य तो बहुत अच्छा रहा है. पर क्या माता पिता को कंफर्टेबल लग रहा होगा? आज जब साधन है,आरामदायक यात्रा के तरीके उपलब्ध हैं तो इतनी कष्टदायक यात्रा का औचित्य समझ ना आ रहा..मातापिता से बाते करते हूए, भजन गाते आनंद से ले जाओ. जो भी है ईश्वर यात्रा सफल सुरक्षित करे.

यह भी पढ़ें: Viral: दो लड़कियों को किस करता देख भड़कीं नन, वीडियो हुआ वायरल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.