सांप पकड़ने नहीं आ रहे थे अधिकारी, खुद पकड़कर नगर निगम के दफ्तर में छोड़ आया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2023, 08:25 AM IST

Snake in Municipal Corporation Office

Snake Viral Video: हैदराबाद में नगर निगम की लापरवाही से नाराज एक शख्स ने खुद ही सांप पकड़ लिया और उसे निगम के दफ्तर में छोड़ दिया.

डीएनए हिंदी: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक शख्स ने नगर निगम के अधिकारियों के होश उड़ा दिए. यह शख्स बार-बार नगर निगम से शिकायत कर रहा था कि उसके घर पर सांप है और उसे पकड़ा जाए. बार-बार शिकायत और अपील के बावजूद नगर निगम के अधिकारी नहीं आए. आखिर में परेशान होकर इस शख्स ने खुद ही सांप को पकड़ा. इतना ही नहीं वह इस सांप को लेकर नगर निगम के दफ्तर में पहुंच गया और वहीं अधिकारियों के टेबल पर ही सांप को छोड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बीजेपी के नेता विक्रम गौड़ ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हैदराबाद के अलवल में नगर निगम के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे. इसके बाद एक शख्स सांप को पकड़कर GHMC के वॉर्ड ऑफिस में पहुंचा और सांप को वहीं छोड़ दिया. यह सांप बारिश के दौरान उसके घर में घुस गया था.' GHMC पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने लिखा है कि सोचिए वह इंसान कितना मजबूर हो गया होगा कि उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पढ़ाई करने अमेरिका गई लड़की सड़क पर भूख से तड़पती मिली, वीडियो देख हैरान रह गए लोग

नगर निगम के दफ्तर में छोड़ दिया सांप
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दफ्तर की टेबल पर पड़ा हुआ है और वहां से निकलने की फिराक में है. इतना ही नहीं, उसी समय दफ्तर में कई लोग मौजूद हैं जो सांप से दूरी बना रहे हैं. फिलहाल, नगर निगम की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप लगभग 5 फीट लंबा है. दूसरी तरफ, सांप को पकड़कर लाने वाला शख्स नगर निगम के अधिकारियों से बहस भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें- AIIMS ने किया कमाल, जन्म से ही आपस में चिपकी बच्चियों को ऑपरेशन से किया अलग

ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले झारखंड के पलामू से आया था. एक युवक के पिता को कोबरा सांप ने डस लिया था. युवक ने सांप को पकड़कर बोरी में भर लिया और अस्पताल ले जाकर दिखाया कि इसी सांप ने काटा है. यह देखकर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में मौजूद लोगों के होश उड़ गए और डॉक्टरों ने उसे कहा कि वह तुरंत सांप को अस्पताल से बाहर ले जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.