डीएनए हिंदी: बर्थडे हर किसी के लिए बड़ा ही खास दिन होता है. ज्यादातर लोग इसके लिए प्लानिंग करते हैं और इसे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते लेकिन ठाणे के गौतम रत्न मोरे ने कुछ ऐसी तैयारी की कि सुनकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा. गौतम ने अपना जन्मदिन एक श्मशान घाट पर मनाया. वह 19 नंवबर को 54 साल के हुए और अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए शनिवार (19 नवंबर) की रात महाणे श्मशान घाट पर एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में मेहमानों को बिरयानी और केक परोसा गया. इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. पार्टी का वीडियो 23 नवंबर को सामने आया. इसमें लोग मजे से जश्न मनाते और पार्टी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गौतम ने ऐसी प्लानिंग क्यों की ?
दरअसल उनका मकसद समाज में बसे अंधविश्वास के खिलाफ संदेश देना था. यही वजह रही कि कि उन्होंने श्मशान घाट पर जन्मदिन मनाने की सोची. इस मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत सिंधुताई सपकाल और दिवंगत नरेंद्र दाभोलकर से मिली. उन्होंने काले जादू और अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि वह लोगों को यह संदेश भी देना चाहते थे कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होते. मोरे ने बताया कि उनके जन्मदिन समारोह में 40 महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: भारतीय युवक की पैदल हज यात्रा पर पाकिस्तान ने लगाया अड़ंगा, नहीं दिया वीजा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.