प्लास्टिक की गुड़िया को इस शख्स ने बताया अपनी मंगेतर, प्रेग्नेंसी का किया दावा तो लोगों ने कहा पागल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 17, 2023, 04:40 PM IST

Viral News: सोशल मीडिया शख्स ने अजीबो-गरीब दावे किए हैं जिसे सुन और देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.

डीएनए हिंदी: कई बार हम देखते हैं कि लोगों को अपने कार या बाइक से कर अपने गैजट्स से विशेष लगाव होता है. जब यह प्यार सारी हदें पार कर जाता है तो इसे मानसिक बीमारी भी कहा जाता है. अब सोशल मीडिया पर तो कुछ अजीब ही हुआ है. एक शख्स ने अपनी एक प्लास्टिक की गुड़िया को अपनी मंगेतर बता दिया है. इस शख्स ने यह दावा भी किया है कि उसकी यह मंगेतर प्रेगनेंट भी है. इस दावे को लेकर उसने अपनी गुड़िया की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए हैं जो कि काफी अजीबो-गरीब दावा है और इसके चलते ही कुछ लोगो उसे पागल तक कह रहे हैं. 

दरअसल, एक शख्स ने इंटरनेट पर दावा किया है कि उसने अपनी मंगेतर के साथ परिवार बनाया है. अब अजीब बात यह है कि यह शख्स अपनी प्लास्टिक की गुड़िया को ही अपनी मंगेतर बताता है. उसने एक वीडियो शेयर किया है जो कि लोगों के लिए सिर खुजाने जैसा ही है. इस शख्स का नाम मॉन्ट है जो कि कोलंबिया का रहना वाला है. 

Tata Nano से टक्कर के बाद पलट गई Thar, वीडियो देख सोशल मीडिया पर आ गई मौज

इस शख्स का कहना है कि उसकी पार्टनर तीसरे बच्चे के साथ गर्भवती है. शख्स ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे उसका बेबी बंप दिख रहा है. मॉन्ट ने अपनी इस गुड़िया का नाम नतालिया रखा है. अपनी गुड़िया मंगेतर को लेकर मॉन्ट का कहना है कि नतालिया से मिलने से पहले वह सिंगल था. उसने यह भी कहा कि वह अपने पैदा होने वाले बच्चे का नाम सैमी रकेगा. शख्स ने यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है.

बड़ी खबर:1अप्रैल से बंद हो जाएगी ये 13 कारें, खरीदने से पहले जान लें क्या है मामला

लोग सोशल मीडिया पर उसके इस रवैए को देख हंस रहे हैं. वीडियो में दोनों मैचिंग टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. इन पर लिखा है, 'सैमी के पापा और सैमी की मां.' प्रेग्नेंसी की खबर देने वाले उसके वीडियो को 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि इसे 72 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि शख्स के प्लेटफॉर्म पर करीब 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.