सिलाई मशीन चलाने का ऐसा तरीका... Viral Video देख आप पकड़ लेंगे अपना सर

Written By राजा राम | Updated: Oct 11, 2024, 06:31 PM IST

Viral Video: आपके मोबाइल फोन पर रोजाना एक न एक ऐसा वीडियो जरूर आता होगा जिसे देखने के बाद आप सोच में जरूर पड़ जाते होंगे कि आखिर ये लोग इतना दिमाग लाते कहां से हैं. अब इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति बाइक से सिलाई मशीन चलाता हुआ नजर आ रहा है.

Trending Video : वैसे तो हर रोज न जाने कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी इनमें लोगों की कलाकारी देखकर हम सब भौचक्के रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल सिलाई मशीन चलाने के लिए करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वाह, जुगाड़ हो तो ऐसा. 

कैसे चलती है बाइक से सिलाई मशीन?

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को डबल स्टैंड पर खड़ा किया और स्टैंड के नीचे ईंट लगाकर बाइक को थोड़ी ऊंची कर दिया, इसके बाद उसने बाइक के पिछले पहिए से सिलाई मशीन के व्हील को जोड़ दिया. जैसे ही वह बाइक चालू करता है, बाइक का पहिया घूमने लगता है और उसके साथ सिलाई मशीन का व्हील भी चलने लगता है. इस जुगाड़ के माध्यम से वह व्यक्ति कपड़े की सिलाई करता नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें : कान पर जड़ा थप्पड़, फिर कॉलर पकड़कर खींचा... यूपी में पुलिस के सामने पिट गए विधायक, VIDEO


वीडियो ने मचाई धूम

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के एक यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, क्या दिमाग लगाया है भाई. वीडियो को अब तक 2 लाख 40 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग हैं. कुछ लोग इसे काफी क्रिएटिव और मजेदार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे खतरों से खेलने जैसी कलाकारी बता रहे हैं. एक यूजर ने तो मजाक- मजाक में यहां तक लिख दिया कि, यही वजह है कि टेस्ला भारत में नहीं आ रहा है. वहीं, कुछ लोग इस जुगाड़ को खतरनाक बताते हुए कह रहे हैं कि इस तरह के जुगाड़ से दुर्घटनाएं हो सकती हैं और इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.