Viral Video: सालभर पढ़ाने के बाद भी बेटे के मैथ में आए 6 नंबर, फूट-फूटकर रोए पापा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 03:14 PM IST

इस बच्चे के पापा उसे एक साल से मैथ पढ़ा रहे थे. उन्होंने इसे समझाने में जी जान लगा दी थी लेकिन फिर भी रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ा.

डीएनए हिंदी: मैथ ज्यादातर लोगों के लिए के लिए एक ट्रिकी सब्जेक्ट होता है. इसके सवाल सुलझाते-सुलझाते पसीने निकल जाते हैं लेकिन चीन में एक ऐसा शख्स है जो मैथ की वजह से रो ही पड़ा. इसकी वजह इस शख्स का खुद का रिजल्ट नहीं बल्कि इसके बेटे का रिजल्ट था. बताया जा रहा है कि इसने करीब एक साल तक अपने बच्चे को मैथ सिखाया.

यह शख्स अपने बच्चे की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे रहा था. इसने एक साल तक कोशिश की ताकि वह मैथ में अच्छे नंबर ला सके और थोड़ा आगे बढ़ सके लेकिन जो रिजल्ट आया उसे देखकर इसकी आंखों में आंसू आ गए. ये आंसू खुशी के नहीं बल्कि दुख के थे.

यह भी पढ़ें: फ्री में ठंडी हवा खाने वाले सावधान, यहां सस्ते आइटम ऑर्डर करने पर नहीं चलेगा एसी

दरअस एक साल तक पापा से सीखने के बाद भी इस बच्चे के 100 में से 6 नंबर आए थे. रिपोर्ट कार्ड में यह देखकर पिता बुरी तरह दुखी हो गया और रोने लगा. दुखी पापा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहता है, अब मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता...मेरी सारी मेहनत बेकार हो गई. उसे अब खुद ही मेहनत करनी होगी.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WeirdKaya (@weirdkaya)

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: डाइनिंग टेबल नहीं कार है ये, यकीन नहीं होता तो खुद देख लें 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

viral news Viral News in Hindi viral content